(बैतूल) बैतूल विधायक के विकास का दांवा झूठा, पांच साल डांस करने के सिवाए कुछ नहीं किया : विकास मिश्रा , - केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्याे को अपना बताकर मतदाताओं को कर रहे गुमराह
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा ने आरोप लगाया है कि बैतूल विधायक निलय डागा द्वारा किए जा रहे विकास का वादा सफेद झूठ है। उन्होंने कहा कि बैतूल विधायक ने पांच साल डांस करने के सिवाए कुछ नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा किए गए विकास कार्याे को बैतूल विधायक द्वारा अपने विकास कार्य बताकर मतदाताओं को गुमराह किया जा रहा है। भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा ने साफ तौर पर कहा कि बैतूल विधायक जनता को विकास कार्याे की वास्तविकता और हकीकत बताने के लिए उनके द्वारा करवाएं गए विकास कार्याे को सार्वजनिक करें। श्री मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक निलय डागा ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास और आमजन की समस्याओं के निराकरण में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं ली गई। वे शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में डांस करते हुए नजर आए। उनके द्वारा बैतूल विधानसभा क्षेत्र में जिन विकास कार्याे का श्रेय लेकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है वे कार्य भाजपा की केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा करवाए गए है। बैतूल विधायक के पास उपलब्धियों के नाम पर कुछ भी नहीं है इसलिए वे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विकास कार्याे के झूठे दावे कर रहे है। जिसका मुंहतोड़ जवाब मतदाता इस चुनाव में बैतूल विधायक को देने वाले है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 नवंबर 2023