बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जैसे-जैसे मतदान की तिथि करीब आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। राजनैतिक दलो के प्रत्याशियों सहित उनके समर्थक सघन जनसंपर्क में जुटे हुए है। भाजपा ने बैतूल नगर में जनसंपर्क तेज कर दिया है। भाजपा नेत्रियों ने भी जनसंपर्क के लिए मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के लिए आशीर्वाद मांगने सैकड़ों की तादात में भाजपा नेत्रियां, नेता और कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे है। नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, ऋतु हेमंत खण्डेलवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 3 दिसम्बर की शाम को लोहिया वार्ड में सघन जनसंपर्क करने के साथ ही 4 दिसम्बर को बैतूल नगर के देशबंधु वार्ड, अम्बेडकर वार्ड, इंदिरा वार्ड, विनोबा वार्ड में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं को केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं और भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा कराए गए विकास कार्याे की जानकारी देकर नगर के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं द्वारा भाजपा नेताओं और नेत्रियों का तिलक लगाकर, आरती उतारकर, पुष्पवर्षा कर आत्मीयता से स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान बैतूल नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने मतदाताओं को बताया कि भारतीय जनता पार्टी की विकास और जनता की खुशहाली की चिंता करती है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे है। ऋतु हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाकर सम्मान दिलवाया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू ने मतदाताओं से अपील की बैतूल शहर को सर्वसुविधायुक्त और संुदर बनाने के साथ ही शहर वासियों की तरक्की युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।


जनसंपर्क के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, पार्षद राजेश पानकर, रघुनाथ लोखण्डे, शीला महाले, सुनीता देशमुख, सुनीता मालवीय, ललिता कुबडे, अरूण श्रीवास्तव, तरूण ठाकरे, संजू सोलंकी, मुन्ना मानकर, पवन शर्मा, कैलाश धोटे, बबलू मालवीय, पिंटू महाले, रवि हिराणी, सुनील जैन, दिलीप जैन, जितेन्द्र जैन, आशीष साहू, पुरन साहू, डब्बू तलेड़ा, सुनील अहाके, मोहित धुर्वे, गणेश पंवार, सोमती धुर्वे, साक्षी सतीजा, विजयलक्ष्मी साहू, पिंकी मालवीय, सरिता धुर्वे, सुनिता साहू, रेखा यादव, सरोज प्रजापति, प्रीति सोनी, अनुराधा सूर्यवंशी, लक्ष्मी उइके, पियूष साहू, मनीष धोटे, दिनेश महाले, आरण्या साहू, ममता पंवार, सुषमा धुर्वे, अन्नू मानकर, स्वाति पंवार, ललिता मालवीय, बबीता जैन, भावना हिरानी सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता और वार्डवासी मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 नवंबर 2023