बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । घोड़ाडोंगरी नगर में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने चंडी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। जनसंपर्क के दौरान उन्हें जनता से भरपूर सहयोग मिला। लाडली बहनों ने जीत का आशीर्वाद दिया।

भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके ने 4 नवंबर को घोड़ाडोंगरी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद हॉस्पिटल चौक, इमली मोहल्ला, सेंट्रल चौक, काली चौक, होली चौक, एकता चौक, मस्जिद चौक, बजरंग कालोनी, बेहडी ढाना, बस स्टैंड, बाजार ठाना, पटेल कालोनी, बासनिया, महेंद्र वाड़ी, सड़कवाड़ा में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ चल रहे ग्रामीण मतदाता जन-जन की यही पुकार श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके अबकी बार के नारे लगा रहे थे। उन्होंने मतदाताओं को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। क्षेत्र में विकास कार्य लगातार हो यही प्रयास रहेगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

-- आज इन ग्रामों में जनसंपर्क--

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा उइके आज 5 नवम्बर को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अनकावाड़ी, नादू, खोकरा रैयत, खमालपुर, आमढाना, चिखली आमढाना, पाझर, रानीपुर (निमढाना), रानीपुर (लोहारढाना), कुही (जुनाढाना), कुही ( नीबुढाना), कुही (चिकलाढाना), कुही (कुडमी मोहल्ला), हीरावाडी, चारगाव, डोबरी ढाना, शोभापुर, रतनपुर, महेकर, कोयलारी, जुवाड़ी, हर्राढाना, चोरपंडरा, पंढरा में भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क करेंगी।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 नवंबर 2023