(बैतूल) बैतूलबाजार सहित ग्रामीण इलाकों के 400 युवा भाजपा में हुए शामिल , - भाजपा की रीति-नीति एवं हेमंत खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली से है प्रभावित
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । भाजपा की रीति-नीति, विकास की सोच और बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। बीते एक सप्ताह के दौरान बैतूल विधानसभा क्षेत्र के शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के हजारों युवा भाजपा का दामन थाम कर भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के चुनाव प्रचार में जुट गए है। 5 नवम्बर को बैतूलबाजार नगर सहित बुंडाला, आरूल, मलकापुर, बारव्ही, गौंडीगोला, बघोली, सुनारखापा, जगधर, परतापुर, परसोड़ी ग्रामों के लगभग 400 युवाओं ने भाजपा की रीति-नीति और भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रत्याशी के कस्तुरी बाग मैरिज गार्डन सदर बैतूल स्थित चुनाव कार्यालय में रविवार को 4 सैकड़ा युवा श्री खण्डेलवाल के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए है। श्री खण्डेलवाल ने भाजपा में शामिल हुए युवाओं का स्वागत कर कहा कि अब उन्हें नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के साथ पूर्व नपाध्यक्ष बैतूलबाजार संजय वर्मा, दीपक वर्मा, विधानसभा प्रभारी मधु पाटनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पंवार, कांतू प्रजापति, नमन पंवार, अमन पंवार सहित भाजपा नेता शामिल थे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
इन युवाओं ने थामा भाजपा का दामन
भाजपा की रीति-नीति और भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर बैतूलबाजार के युवा शिवा मालवीय के नेतृत्व में रोहित पंवार, आशीष कुम्भारे, हीरा ठाकुर, प्रफुल्ल वर्मा, विवेक वर्मा, बिट्टू आर्य, हर्ष पंवार, अविनाश पंवार, यश मस्की, प्रत्युष व्यास, शेखर गायकवाड़, गोल्डी पंवार, हेमराज पंवार, बबलू धुर्वे, निखिल धुर्वे, शैलेन्द्र ठाकरे, रोशन आर्य, अक्षय परते, सागर झोड, श्रीराम पाटनकर, भरत वराठे, आनंद पाटनकर, धनंजय मगरकर, पवन डोंगरे, गोलू ड्रायवर, शुभम डांगे, प्रकाश उइके, रूपेश फूलकर, कमलेश नरशे, बुधराव भलावी, मदन धुर्वे, बाबूलाल सरियाम, अजय वाडिवा, रवि सराटकर, लोकेश पुंडे, मनोज, रमेश गंगारे, प्रिंस अतुलकर, बबलू सोनी, कपिल गंगारे, मनोज पंवार, मोंटी बेडेकर, राहुल पंवार, निखिल पंवार, सुनील परिहार, दिलीप भोले, रितिक विश्वकर्मा, आशुतोष गुप्ता सहित बैतूलबाजार, बुंडाला, आरूल, मलकापुर, बारव्ही, गौंडीगोला, बघोली, सुनारखापा, जगधर, परतापुर, परसोड़ी ग्रामो के लगभग 400 युवा रविवार को भाजपा में शामिल हुए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 नवंबर 2023