(बैतूल) हेमंत ने ग्रामीण के यहां पी चाय, गुमठी में किया नाश्ता किसानों से खेती-बाड़ी के बारे में की बातचीत
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने जनसंपर्क के दौरान आमजन से आत्मीयता से मिल रहे है। अक्सर देखा गया है कि जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल प्रचार करने से ज्यादा रूचि ग्रामीणों, किसानों, दुकानदारों, छात्र-छात्राओं, मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने, समस्याओं का निराकरण करने और उन्हें सलाह देने में लेते है। व्यस्तम जनसंपर्क के बावजूद ग्रामीणों के आग्रह पर वे उनके साथ बैठकर चाय, नाश्ता, भोजन करने में भी संकोच नहीं करते है। 6 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र के गुनखेड़ ग्राम में जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने कुण्डलिकराव माने के आग्रह पर उनके घर में बैठकर चाय पी और वहां मौजूद किसानों से खेती-बाडी के संबंध में चर्चा की। इस दौरान आनंदराव चढोकार सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे। गुनखेड में ही गोलू वागद्रे के निवास पर उन्होंने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ चाय पीकर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली। गुनखेड़ ग्राम में किसानों द्वारा सुखाई जा रही मक्का की उपज देखने पहुचे श्री खण्डेलवाल ने किसानों से चर्चा कर उत्पादन के बारे में जानकारी ली एवं अधिक उत्पादन लेने के उपाय सुझाए। आठनेर बस स्टेण्ड पर जनसंपर्क के दौरान अन्नपूर्णा चटपटा सेंटर के संचालक नीलेश पडलक के आग्रह पर श्री खण्डेलवाल ने गुमठी के समीप ही बैठकर जलेबी और भाजीबड़े का नाश्ता किया। इस दौरान उन्होंने गुमठी संचालक नीलेश से उसके व्यवसाय एवं परिवार के बारे में बातचीत की। बस स्टेण्ड पर बस का इंतजार कर रही छात्राओं के बीच पहुंचकर श्री खण्डेलवाल ने उनसे पढ़ाई की जानकारी ली और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण के कोर्स करने की भी सलाह दी। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के सहज,सरल, व्यक्तित्व उनकी मिलनसारता और सहृदयता से सभी अभिभूत हो गए। बस स्टेण्ड पर लोग चर्चा करते सुने गए कि हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जो हर परिस्थिति में आम जन के साथ घुलमिल जाए। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 नवंबर 2023