(बैतूल) आई ने मीठा दही खिलाकर हेमंत को दिया आशीर्वाद, - देशव्यापी ख्याति अर्जित करने वाले हन्नू के खेत में देखी फूलों की खेती, - कृृषि-उद्यानिकी आधारित उद्योग लगवाकर किसानों को सक्षम बनाएंगे : खण्डेलवाल
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के गुनखेड़ ग्राम में जनसंपर्क के दौरान सिंचाई और पेयजल के लिए खेत-खेत, घर-घर पानी उपलब्ध होने पर किसानों ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल का आत्मीयता से स्वागत किया। फूल उत्पादन के क्षेत्र में देश भर में ख्याति अर्जित करने वाले उन्नत कृषक हन्नू कनाठे के निवास पर उनकी आई श्रीमती कुसुम कनाठे ने हेमंत खण्डेलवाल को मीठा दही खिलाकर आशीर्वाद दिया। साथ ही श्री कनाठे की धर्मपत्नि श्रीमती कंचन कनाठे ने श्री खण्डेलवाल का तिलक लगाकर, आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। श्री खण्डेलवाल ने उन्नत कृषक हनुवंतराव हन्नू कनाठे के खेत एवं पॉली हाऊस में जाकर फूलों की खेती का जायजा लिया। इस दौरान वहां मौजूद किसानों को श्री खण्डेलवाल ने बताया कि हन्नू कनाठे ने फूलों की खेती से गुनखेड का नाम मध्यप्रदेश सहित देशभर में रौशन किया है। उनसे प्रेरणा लेकर क्षेत्र के अन्य किसान भी परम्परागत खेती के साथ ही फल-फूल, सब्जी, मसालो और औषधियों की खेती कर संपन्न बने। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि मुझे आशीर्वाद दे मैं जिले में कृषि एवं उद्यानिकी आधारित उद्योग लगवाकर किसानों को सक्षम और समृद्ध बनाने का काम करूंगा। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
भाजपा सरकार ने हन्नू को अध्ययन यात्रा पर भेजा था विदेश
भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने किसानों को बताया कि भाजपा सरकार में किसानों की सबसे ज्यादा चिंता की है। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए केन्द्र और मध्यप्रदेश शासन द्वारा तकनीकि खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही किसानों को उन्नत और तकनीकि खेती के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। श्री खण्डेलवाल ने बताया कि फूलों की खेती में देश भर में ख्याति अर्जित करने वाले गुनखेड के किसान हन्नू कनाठे को भाजपा सरकारों ने फूलो की खेती की उत्कृष्ठ तकनीकि के अध्ययन के लिए अध्ययन यात्रा पर नीदरलैंड और चायना भेजा था। श्री कनाठे द्वारा वहां से सीखी गई तकनीकि का इस्तेमाल कर रहे है। जिससे फूलो के उत्पादन और गुणवत्ता में वृद्धि हो रही है। उन्नत कृषक श्री कनाठे ने बताया कि उनके द्वारा उत्कृष्ठ गुणवत्ता के सेवंती, गेंदा, रजनीगंधा, गेलोर्डी फूलो का उत्पादन किया जाता है। जिनकी डिमांड नागपुर, दिल्ली, हैदराबाद सहित देश के अन्य महानगरों में भी है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 नवंबर 2023