(बैतूल) मंगलवार मुलताई - आमला विधानसभा में आमसभा करेंगे केंद्रीय मन्त्री नितिन गडकरी
मुलताई /आमला(हेडलाइन)/नवल वर्मा । सडक़ परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगामी 7 नवंबर को आमला और मुलताई आएंगे। आमला के भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गड़ेकर ने बताया मंगलवार 7 तारीख को नितिन गडकरी आमला नगर में शाम 6 बजे सभा लेंगे। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है नितिन गडकरी के आगमन को लेकर जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला ने भी नगर पहुंचकर पुलिस थाने से लगे ग्राउंड का निरीक्षण किया ।
- नगर में दोपहर पहुंचेगी केबिनेट मंत्री नितिन गडकरी की रथ यात्रा...
मुलताई(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने केन्द्रीय केबिनेट मंत्री नितिन गडकरी मुलताई पहुंच रहे हैं। भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार विधानसभा क्षेत्र में नितिन गडकरी की रथ यात्रा का आयोजन किया गया है जिसके तहत 11.30 बजे गडकरी क्षेत्र के साईंखेड़ा पहुंचेगे जहां से रथ यात्रा निकाली जाएगी। साईंखेड़ा में सभा को संबोधित करने के बाद गडकरी रथ यात्रा से खेड़ीकोर्ट, बिसनूर, सिरडी, मासोद, सावंगी होते हुए प्रभात पट्टन पहुंचेंगे जहां दोपहर 1 बजे आमसभा होगी। इसके उपरांत गडकरी का काफिला नरखेड़ होते हुए दोपहर 2.30 बजे मुलताई पहुंचेगें जहां फव्वारा चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री का काफिला आमला क्षेत्र की ओर रवाना होगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 नवंबर 2023