(बैतूल) नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के नेतृत्व में भाजपाईयों ने बैतूल में किया सघन जनसंपर्क
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । भाजपा का चुनाव प्रचार रफ़्तार पकड़ता नजर आ रहा है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के साथ ही जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ भाजपा नेताओं सहित भाजपा नेत्रियों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। 6 नवम्बर को बैतूल नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं और भाजपा नेत्रियों ने बैतूल नगर के शास्त्री वार्ड, भगतसिंग वार्ड में डोर टू डोर सघन जनसंपर्क कर वार्डवासियों को भाजपा की केन्द्र राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं से मिल रहे फायदे की जानकारी देकर बैतूल नगर सहित समूचे विधानसभा के चहुमुखी विकास और आम जन की तरक्की के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की है। जनसंपर्क के दौरान नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर सहित महिला नेत्रियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, लाड़ली बहना योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से मिलकर उन्हें योजनाओं से मिल रहे लाभ की शुभकामनाएं दी। नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना ने बेघरो एवं क्षतिग्रस्त मकानों में रहने वालो को पक्के मकानों की सौगात दी है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरो-घर शौचालय का निर्माण करवाया गया है। साथ ही घरो और वार्डाे की स्वच्छता के लिए घर-घर जाकर कचरा वाहनों से कचरा एकत्रित करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले कचरा वाहनों की व्यवस्था न होने से जगह-जगह कचरे के ढेर दिखाई देते थे पर अब घरो और वार्डाे सहित सार्वजनिक क्षेत्रो में स्वच्छता नजर आती है। पीएम आवास योजना के हितग्राही मनोज कुमार यादव ने बताया कि उनका परिवार वर्षाे से कच्चे मकान में रहता था। परन्तु पीएम आवास योजना से मिली आर्थिक सहायता से अब उनका पक्का मकान बन गया है। नपाध्यक्ष श्रीमती बारस्कर ने मतदाताओ से अपील की विकास और तरक्की का सिलसिला जारी रखने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
लाड़ली बहना योजना से आत्मनिर्भर बनी महिलाएं
जनसंपर्क के दौरान श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल ने महिलाओ को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना से महिलाओ को अभी 1250 रूपए प्रतिमाह मिल रहे है आगे चलकर 3000 रूपए प्रतिमाह मिलने लगेगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना से मिल रही आर्थिक सहायता से महिलाएं आत्मनिर्भर और सक्षम बन रही है। साथ ही उनका मान सम्मान भी बड़ा है। उन्होने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा उनकी सुरक्षा के लिए केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं लागू की गई है। जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेताओं और भाजपा नेत्रियो का मतदाताओं और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियो ने आरती उतारकर, माला पहनाकर, तिलक लगाकर, गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू ने वार्डवासियो से कहा कि विकास और आमजन की चिंता सिर्फ भाजपा ने की है। आज जो विकास नजर आ रहा है और हर वर्ग किसी ना किसी योजना से लाभान्वित हो रहा है यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार की देन है। उन्होंने मतदाताओ से अपील की क्षेत्र के चहुमुखी विकास आम जन की तरक्की और खुशहाली के लिए भाजपा केे पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद प्रदान करे। जनसंपर्क के दौरान बैतूल नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल, पूर्व पार्षद ममता यादव, लता ठाकुर, रेणुका यादव, ललिता ठाकुर, संगीता कुशवाह, सरिता गोस्वामी, आरती दीवान, कुसुम दीवान, शारदा पाटिल, चंद्रकला साहू, संतोषी पंवार, पूर्णिमा लिखितकर, अभिलाषा, रानू साहू, पूरन साहू, आशीष पंवार, आदित्य कुशवाह, जयकिशोर साहू सहित भाजपा नेता, भाजपा नेत्रियां, कार्यकर्ता एवं वार्डवासी मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 नवंबर 2023