बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । भाजपा की रीति-नीति और बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली कांग्रेसियो को भी भाने लगी है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में कांग्रेसी भाजपा का दामन थाम रहे है। जिसमे अधिकतर युवा शामिल है। युवाओ का कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने की बडी वजह कांग्रेस प्रत्याशी विधायक निलय डागा की युवा कार्यकर्ताओ की उपेक्षा और विधायकी कार्यकाल में विकास कार्य नही करना भी बताया जा रहा है। 7 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के जनसंपर्क के दौरान ग्राम पंचायत देवगांव के चौकी ग्राम के आदिवासी समाज के लगभग 2 दर्जन युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल हुए युवाओ का भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने स्वागत कर उन्हें आश्वास्त किया कि आदिवासियो के उत्थान, क्षेत्र के विकास, युवाओ को रोजगार दिलवाने एवं आमजन की समस्याओ का निराकरण करने में वे कोई कोर कसर नही छोडेंगे। भाजपा का दामन थामने वाले युवाओ ने भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल को आश्वास्त किया कि वे सभी मिलकर क्षेत्र के मतदाताओ को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
हेमंत भैया ने चौकी ग्राम में करवाए अनेक विकास कार्य-जगत वरकडे
चौकीग्राम के सक्रिय युवा कार्यकर्ता जगत वरकडे के नेतृृत्व में 2 दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थाम लिया है। युवाओ की टीम के साथ भाजपा में शामिल हुए श्री वरकडे ने बताया कि उनकी पूरी टीम बीते वर्षाे से कांग्रेस के लिए काम करती आ रही है। वर्तमान विधायक के बीते चुनाव में भी उनकी टीम ने कांग्रेस के लिए खूब प्रचार किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक बनने के बाद निलय डागा ने उनके गांव की सुध नही ली। वे बमुश्किल दो बार उनके गांव आए थे। उनके कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए। इतना ही नही उनके द्वारा कार्यकर्ताओ की उपेक्षा भी की जाने लगी। श्री वरकडे ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल जब विधायक थे तब वे लगभग 10 बार चौकी ग्राम आए थे। श्री खण्डेलवाल ने विधायक रहते हुए चौकी ग्राम में इतने विकास कराए कि जिले के शायद ही किसी आदिवासी ग्राम में हुए होंगे। जगत वरकडे बताते है कि जब श्री खण्डेलवाल विधायक नही थे तब भी वे गांव के विकास के लिए प्रयास करते रहे जिससे ग्रामीणो को पीएम आवास योजना से पक्के मकानो की सौगात मिली। उनके प्रयासो से बनवाये गए अमृत सरोवरो और छोटे डेमो से सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है। गांव में सड़क बन गई है। सामुदायिक भवन बना है। पेयजल की भी समस्या नही है। इसलिए हम सभी ने भाजपा की रीति-नीति और श्री खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा में जाने का निर्णय किया है। भाजपा में शामिल होने वालो में उमराव आहाके, रूपेश उइके, दीपक उइके, जगत वरकडे, किसानलाल सरोदे, अर्जुन धुर्वे, फगनसिंह उइके, दीपक उइके, रंजन सिंह उइके, कुंवरलाल इवने, अशोक कास्दे, ओमकार आहाके, पिरमू सरेआम, संतोष उइके, राधेश्याम इरपाचे, बबलू करोचे, राजेश भलावी, मनोज उइके सहित अन्य युवा शामिल है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 नवंबर 2023