बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। जाणता राजा, सम्राट विक्रमादित्य, रानी लक्ष्मीबाई जैसे प्रदर्शित महानाट्यों के द्वारा दर्शकों का मन मोह लेने वाला भारत भारती आवासीय विद्यालय अपनी स्थापना के 65 वें वर्ष के वार्षिकोत्सव में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर महानाट्य कर रहा है । जिसमें विद्यालय के तीन सौ से अधिक विद्यार्थी महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र का अभिनय करेंगे ।
महानाट्य हेतु भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में मेवाड़, चित्तौड़ आदि अनेक किलों का संयुक्त तीन मन्जिला मञ्च तैयार किया गया है । जहाँ 8 नवम्बर को सायं 5:30 बजे महानाट्य का मंचन किया जायेगा ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र परसाई ने बताया कि महाराणा प्रताप के इस महानाट्य की तैयारियाँ पिछले एक माह से की जा रही है । जिसमें विद्यालय के 300 से अधिक विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र का अभिनय करेंगे । मुक्ताकाश मञ्च पर वीरता और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम पर आयोजित यह महानाट्य डेढ़ घण्टे अवधि का है ।
विद्यालय संचालन समिति ने इस महानाट्य को देखने हेतु अभिभावकों व नाट्य प्रेमियों से आग्रह किया है ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 नवंबर 2023