(बैतूल) महिला नेत्रियों ने गणेश वार्ड में किया सघन जनसंपर्क नपा अध्यक्ष ने वार्डवासियो को बताई भाजपा सरकारों की उपलब्धियां
- हेमंत खण्डेलवाल के लिए मांगा आशीर्वाद
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेताओ के साथ भाजपा नेत्रियों ने भी प्रचार की कमान संभाल ली है। बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर के नेतृत्व में भाजपा नेताओ और भाजपा नेत्रियो द्वारा बैतूल नगर के विभिन्न वार्डाे में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। 7 नवम्बर को महिला नेत्रियो ने बैतूल नगर के गणेश वार्ड में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वार्डवासियो को भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर मतदाताओ से नगर चहुमुखी विकास और नगर वासियो की खुशहाली के लिए भाजपा को वोट देकर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
जनसंपर्क के दौरान बैतूल नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओ के लाभार्थियो से मिलकर उन्हे बताया कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओ से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। इसलिए विकास और तरक्की के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा की सरकार बनाने हम सबके अपने हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। नगर के चहुमुखी विकास, सौंदर्यीकरण, आमजन की खुशहाली में कोई कोर कसर नही छोडी जाएगी। श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल ने मतदाताओ को बताया कि सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने खूब काम किया है। अब युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने और जिले को समृद्धशाली बनाने के लिए बैतूल में बड़े उद्योगो की स्थापना करवाई जाएगी। यह तभी संभव होगा जब मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट देकर बैतूल विधानसभा क्षेत्र के हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद सुभाष आहुजा, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, दीपू सलूजा, प्रशांत मांडवीकर, श्याम टेकपुरे, शरद मालवीय, शिव भोले, विवेक शर्मा, सतपाल मगरदे, नीलू भार्गव, कमल साहनी, गोलू जसूजा, स्वीटी अग्रवाल, नमिता बिहारे, अनिता वर्मा, प्रीति सूर्यवंशी, पारूल जैन, संध्या राजपूत, संगीता राजपूत, मेहर थारवानी, जान्हवी मोटवानी, विजेता आहूजा, उमा हिरानी, दिया जसूजा, पूजा जसूजा, स्वाति सलूजा, नीलम वागद्रे, सरिता रघुवंशी, मीना बोरबन, कल्पना तरोडकर सहित भाजपा नेता, भाजपा नेत्रियां और कार्यकर्ता मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 नवंबर 2023