(बैतूल) भाजपा प्रत्याशी गंगा उइके के पक्ष में गांव-गांव में उमड़ रहा जन सैलाब, - घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भौरा, बीजादेही मंडल में किया सघन जनसंपर्क
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र 132 में भाजपा की विधायक पद प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के समर्थन में जनसैलाब उमड़ रहा है, वे जहां भी जनसंपर्क करने पहुंच रही है मतदाताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। भाजपा मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 7 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भौरा, बीजादेही मंडल के ग्राम धार, निशाना, झालई, मालनी, सेमरपुरा, नयापुरा, मानसिंगपुरा, बोड़ीपानी, सालीमेट, चिरमाटेकरी, बानाबेहड़ा, चिखल्दा, कोयलबुड्डी, कछार, जोड़यामऊ में जनसंपर्क करने पहुंची थी। प्रचार अभियान के दौरान कई महिलाओं ने भाजपा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी को जीताने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सहयोग से घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी। प्रदेश में भाजपा सरकार और विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का विधायक बनने से और ज्यादा विकास होगा। अगर इस चुनाव में वे जीतती हैं तो विधानसभा के विकास का विजन कुछ अलग ही होगा।
-- आज इन ग्रामों में जनसंपर्क...
भाजपा प्रत्याशी आज बुधवार 8 नवंबर को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र 132 के ग्राम खापा, बजरीडाल, चीचिडोल, सातलदेही, कैली, पुंजी वनग्राम, बाटका, कोलिया वनग्राम, कुण्डीखेडा, रामपुर, धोधरा, भतौडी, मनका, चोपना वनग्राम, गोपीनाथपुर, सालीवाडा बस्ती, सालीवाडा केम्प, शिवसागर, करासुर, गोलई बुजुर्ग, तवाकाटी, टेमरुमाल, मालबर, गोलई खुर्द में जनसंपर्क करेंगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 नवंबर 2023