(बैतूलबाजार) सेवा के लिए समर्पित है लायन्स क्लब : पी एस बग्गा , - लायन्स क्लब ने विश्व शांति हेतु डिवाइन स्कूल में कराई चित्रकला प्रतियोगिता
बैतूल बाजार(हेडलाइन)/नवल वर्मा। लायन्स क्लब विश्व स्तर पर सेवा कार्य के लिए सक्रिय रहता है। क्लब सेवा के लिए समर्पित है । स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी , शांति, पर्यावरण के लिए विश्व भर में कार्य किये जाते है। ये विचार लायन्स क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एस बग्गा ने डिवाइन इंग्लिश स्कूल बैतूल बाजार में व्यक्त किये। ज्ञात हो कि लायन्स क्लब द्वारा दुनिया भर में एक साथ लाखों बच्चो से विश्व शांति हेतु चित्र बनवाये। इस अवसर पर लायन्स क्लब के जिला अध्यक्ष संदीप गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य रामप्रकाश गुगनानी, श्रीमती रिम्पी बग्गा, श्रीमती भट्ट आदि ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया। मंच संचालन स्कूल संचालक अजय पवार ने किया। इस अवसर पर मुकेश विश्वकर्मा, शेफाली सिंह , पूजा पवार, श्रीराम पवार, मोहित सर, अखिलेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 नवंबर 2023