बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान नगरीय क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाको में जोर पकड़ता नजर आ रहा है। महिला नेत्रियों द्वारा प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है। महिला नेत्रियो द्वारा विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाको में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनहितैषी योजनाओं से जन-जन को मिल रहे लाभ की जानकारी देकर क्षेत्र के विकास और आमजन की समृद्धि के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने का अनुरोध कर रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू के नेतृत्व में 8 नवम्बर को भाजपा नेत्रियो और भाजपा नेताओ ने खेड़ली और राठीपुर ग्रामो में सघन जनसंपर्क किया। श्रीमती साहू ने जनसंपर्क के दौरान बताया कि भाजपा सरकारों ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही सुरक्षित माहौल प्रदान किया है। मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना से जहां महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है वही उन्हे परिवार और समाज में सम्मान भी मिल रहा है। उन्होेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीएम आवास योजना से जहां बेघर और कच्चे मकान वाले लोगो को पक्के मकानों की सौगात मिली है वही स्वच्छ भारत मिशन से घरो-घर शौचालयों का निर्माण हुआ है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती साहू ने मतदाताओं से कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासो से जिले में बने बड़े-छोटे जलाशयो से आमजन को जहां पीने के लिए भरपूर पानी मिल रहा है वही किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलने से समृद्धि आ रही है। उन्होने मतदाताओं से अपील की कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास और आमजन की समृद्धि के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए बैतूल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

- बोली महिलाएं-सबकी खुशहाली के लिए हेमंत भैया को देंगे आशीर्वाद...

जनसंपर्क के दौरान खेडली और राठीपुर ग्राम की महिलाओं में मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना और भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा कराए गए विकास कार्याे से काफी उत्साह नजर आया। महिलाओ ने कहा कि उन्हे लाड़ली बहना योजना से प्रतिमाह 1250 रूपए मिल रहा है। जिससे उन्हें अपनी जरूरतो के लिए अब किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड रहा है। भाजपा की सरकार बनने पर 3 हजार रूपए प्रतिमाह मिलने लगेगे। महिलाओ का कहना था कि लाड़ली बहना योजना से मिल रही राशि से वे धूमधाम से दीपावली बनाएगी। जनसंपर्क के दौरान महिलाओ ने भाजपा नेताओ और नेत्रियो से कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने और सबकी खुशहाली के लिए हमारा आशीर्वाद हेमंत भैया के साथ ही रहेगा। जनसंपर्क के दौरान मीना खण्डेलवाल, गंगा खण्डेलवाल, दया बाई टिकमे, ज्योति पाटिल, आशा बाई चौहान, वीणा बेले, रामदास कोकाटे, रामप्रसाद गोचरे, बीरबल टिकमे, गुरूदयाल, शेरसिंह रघुवंशी, अनिल सिंह रघुवंशी, बसंत पाटेकर, दिलीप चौहान, नवनीत मेहतो, पुष्पराज रघुवंशी, हरीश रघुवंशी सहित भाजपा नेत्रियां, भाजपा नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 नवंबर 2023