बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र 132 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के समर्थन में बुधवार 8 नवंबर को पूर्व विधायक अलकेश आर्य ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टैंटर, वनग्राम कोठा, सेल्दा, डडारी, बरजोरपुर साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए पार्टी ने एक शिक्षित उम्मीदवार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत से ही नगर में तीन गुनी रफ्तार से विकास कार्य कराए जाएंगे। जो कार्य पिछले कई वर्षों में नही हुए, वह पूरे किए जाएंगे। जनसंपर्क में मिल रहा लोगों का समर्थन बता रहा है कि घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र 132 में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके की लहर चल रही है। विकास को नई रफ्तार देने हेतु कमल फिर से खिलेगा। राज्य में पुन: भाजपा की सरकार बनना तय है। भाजपा प्रत्याशी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और सभी ने भरोसा दिलाया है कि वह सिर्फ भाजपा को ही अपना मत देंगे। भाजपा ने उनके लिए अनेक जन कल्याणकारी योजना चलाई है। आज लाडली बहना योजना से महिला सशक्त हुई है वहीं वृद्धावस्था पेंशन भी बढ़ा दी गई है। कुल मिलाकर भाजपा सरकार ने लोगों का जीवन स्तर को सुधारा है।इस अवसर पर राजू साहू, अशोक नायक, गोपेंद्र यादव, पवन कावरे, कमल यादव, नारायण यादव, डॉ सिकदार एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने बुधवार 8 नवंबर को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र 132 के ग्राम खापा, बजरीडाल, चीचिडोल, सातलदेही, कैली, पुंजी वनग्राम, बाटका, कोलिया वनग्राम, कुण्डीखेडा, रामपुर, धोधरा, भतौडी, मनका, चोपना वनग्राम, गोपीनाथपुर, सालीवाडा बस्ती, सालीवाडा केम्प, शिवसागर, करासुर, गोलई बुजुर्ग, तवाकाटी, टेमरुमाल, मालबर, गोलई खुर्द में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

 

- आज इन ग्रामों में जनसंपर्क...

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके आज 9 नवंबर को शाहपुर नगर के मोतीढाना, बरबतपुर, परदेसीपुरा, स्टाफ क्वार्टर, ठाकुर मोहल्ला, खेड़ापति मंदिर, पटेल चौक, परसाई मोहल्ला, राममंदिर, दुर्गा चौक, बड़ चौक, पुराना बस स्टैंड, पतौआपूरा, चिखल्दा खुर्द में जनसंपर्क करेंगी।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 नवंबर 2023