बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जो राम मंदिर के साथ हैं हम उसके साथ हैं और बैतूल की जनता को भी उसके साथ होना चाहिए।प्रख्यात संत परमानंद ने कहा  की हम किसी पार्टी से बंधे नहीं हैं हमारी पार्टी राम की पार्टी है। बैतूल के  कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने राम मंदिर के लिए घर-घर अलख जगाई है तो हमारा आशीर्वाद तो उनके साथ हैं। दूसरी कई जगह दूसरे दल के लोग राम की अलख जगाते हैं तो हम उनको आशीष देते हैं। यह कहना है तीर्थ यात्रा पर ताप्ती मैया के दर्शन करने आए परमानंद जी महाराज का। वे ताप्ती उदगम के बाद कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को आशीर्वाद और राम मंदिर का प्रसाद देने गए थे।

 परमानंद महाराज ने खुलकर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का अपने क्षेत्र की जनता से कितना भावनात्मक जुड़ाव है वो प्रचार के दौरान दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यहां घूमने से पता चला कि श्री डागा डागा नेता नही बेटा है यही कारण है कि उनका क्षेत्र की जनता से भावनात्मक जुड़ाव है ।

 कुछ महीने पहले निलय डागा ने भगवान श्रीराम की जन्मभूमि भूमि अयोधया में पूजा अर्चना करने के बाद क्षेत्र की जनता की सुख समृद्धि की कामना कर वहां से प्रसाद लाकर घर घर पहुचाया था । उनके इस कार्य से साबित होता है कि वे अपने क्षेत्र की जनता को अपना परिवार मानते है ।

यहां के रामभक्तों ने बताया कि डागा परिवार ने राजनीति को सेवा का माध्यम माना है । स्व.विनोद डागा बैतूल के विधायक थे उन्होंने बैतूल विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही छोड़ी । इसके अलावा वे  अपने क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते थे । डागा परिवार राजनीति के साथ ही धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते है ।अच्छी बात है निलय डागा अपने पिता के पदचिन्हों पर चल रहे है ।
 निलय बहुत कम उम्र में राजनीति में आये और क्षेत्र की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर पिछली बार विधायक बनाया था । युवा विधायक के रूप में निलय डागा का कार्यकाल सराहनीय रहा । सरकार में नही रहने के बाद भी उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए बहुत सारे विकास कार्य कराए।  बैतूल को ऊर्जावान रामभक्त युवा निलय डागा जैसे विधायक की जरूरत है ,जो अपने क्षेत्र की जनता के बारे में ज्यादा सोचते है । उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि नेता नही बेटा चुनो और रामभक्त निलय डागा को विजयी बनाओ ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 नवंबर 2023