(बैतूल) लाड़ली बहना योजना से सक्षम बन रही महिलाए : ज्योति धुर्वे , - बोरगांव ग्राम में लाड़ली बहनो की सभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा आशीर्वाद
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के चुनाव प्रचार की कमान वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों ने भी संभाल ली है। जिससे चुनाव प्रचार चरम पर पहुचता नजर आ रहा है। 8 नवम्बर की रात को विधानसभा क्षेत्र के बोरगांव ग्राम में लाड़ली बहनो की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना से महिलाए सक्षम बन रही है। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओ को प्रतिमाह 1250 रूपए मिल रहा है। भाजपा की सरकार बनने पर 3000 रूपए प्रतिमाह तक मिलने लगेगा। सांसद श्रीमती धुर्वे ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से मिल रही राशि से महिलाओ को अब अपनी जरूरतो के लिए किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड़ रहा है। जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत तो हो रही है साथ ही परिवार और समाज में उन्हे सम्मान भी मिल रहा है। पूर्व सांसद ने लाड़ली बहनो से अपील की कि महिलाओ के साथ ही हर वर्ग की समृद्धि और सुरक्षा तथा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
लाड़ली बहनो सहित गांव की महिलाओ को संबोधित करते हुए बैतूल नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने कहा कि बेघर और कच्चे मकान में रहने वालो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अतिमहात्वाकांक्षी पीएम आवास योजना से पक्के आवास की सौगात मिली है। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन से घर-घर में शौचालयो का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास करने के साथ ही महिलाओ को आत्मनिर्भर, समृद्धिशाली बनाने और सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने का कार्य भी किया है। नपा अध्यक्ष श्रीमती बारस्कर ने महिलाओ से अपील की समृद्धि और आत्मनिर्भरता के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। सभा को भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि साहू और पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती गीता धोटे ने भी संबोधित किया। लाड़ली बहनो की सभा में वर्षा खाडे, सुनीता ताई बारस्कर, निर्मला धोटे, रौशनी वागद्रे सहित बडी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 नवंबर 2023