(बैतूल) विजय का विश्वास लेकर इस संग्राम में हो समर्पित : बबला शुक्ला, - विधानसभा स्तरीय जनप्रतिनिधियो की बैठक संपन्न
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । मतदान की तिथि अब सामने है इस बार का चुनाव धर्म संग्राम की तरह है। जन जन को भाजपा पर विश्वास है। हर कार्यकर्ता को भाजपा की विजय का विश्वास है। इस विश्वास को लेकर ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरीब कल्याणकारी योजनाओं के लाभांवित फिर से भाजपा सरकार चाहते है। उक्त उदगार भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने विधानसभा स्तरीय भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों की वृहद बैठक जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की इस समय महत्ती जिम्मेदारी है जब जनता का विश्वास हमारे साथ है तब हमें भी सावधानी रखने की जरूरत है। हमारा व्यवहार सतत और सरल मतदाताओं के साथ बना रहा है। आने वाली मतदान तिथी तक हर मतदाता के घर जाकर पुनः भाजपा की जनकल्याणाकरी योजनाओं पर चर्चा करते हुए जनता को यह बताना है कि यह सब आपके आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। आने वाले दिनों मे बैतूल विधानसभा में जनता की भविष्य को लेकर राय भी जानते हुए हमें बैतूल की समृद्वि के लिए प्राण प्रण से जुटने की जरूरत है। बहनों के आर्थिक विकास और विद्यार्थीयों के भविष्य के लिए हमारी भाजपा सरकार हमेशा प्रतिबद्व रही है। वहीं चुनाव का समय है तो विपक्षी राजनैतिक दल नवमतदाताओं को बहकाने का काम भी कर सकते है। इन चिजों से सावधान रहते हुए आचार संहिता के बारे मे भी अध्ययन करें अगर विपक्षी राजनैतिक दल उलंघन करते दिखाई दे तो तुरंत शिकायत भी करें हमें जनता का समर्थन मिल रहा है। हमारा लक्ष्य हर बूथ पर 51 प्रतिशत भाजपा के पक्ष में मतदान करवाना है। लेकिन हमारा संकल्प कांग्रेस मुक्त मतदान केन्द्र होना चाहिए जनता जनार्दन के अभूतपूर्व उत्साह से यह संभव भी नजर आता है आवश्यकता है मतदान तिथी तक हर घर भाजपा के विजन को पहुंचाने की। बैठक में विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुंभारे, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर सहित बडी संख्या मेे भाजपा समर्थित जनपद सदस्य , सरपंच और पार्षदगण उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 नवंबर 2023