बैतूल(हेडलाइन) / नवल वर्मा । भाजपा की रीति-नीति एवं भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की विकास के प्रति सोच और आमजन की समस्याओ के त्वरित निराकरण करने की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियो का उनके क्षेत्र में विकास कार्य नही होने से कांग्रेस से मोहभंग होने लगा है और वे भी भाजपा का दामन थाम रहे है। भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा 9 नवम्बर को ग्रामीण इलाको में किए गए जनसंपर्क के दौरान दो सरपंच सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थाम लिया। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
कन्हडगांव में चौपाल पर भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल द्वारा ग्रामीणो से जब चर्चा कर रहे थे तब दो सरपंचो सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई। श्री खण्डेलवाल के समक्ष ग्राम पंचायत कन्हडगांव के सरपंच चंदू सिरसाम, मोवाड के सरपंच राजू उइके, कन्हडगांव वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश महस्की, शिवभगत कवडे, शिवपाल उइके, नत्थू चिल्हाटे, राजू कुमरे, बाबूराव देशमुख, देवेश्वर देशमुख सहित अन्य कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 नवंबर 2023