(बैतूल) भाजपा नेत्रियो ने बैतूल नगर में किया सघन जनसंपर्क हेमंत भैया को दे आशीर्वाद, महानगरो की तर्ज पर होगा विकास : ज्योति धुर्वे
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे एवं नगरपालिका अध्यक्ष बैतूल पार्वती बाई बारस्कर के नेतृत्व में भाजपा नेत्रियो और भाजपा नेताओ ने 9 नवम्बर को बैतूल नगर के महावीर वार्ड एवं प्रताप वार्ड सघन जनसंपर्क कर डोर टू डोर मतदाताओ से भेट की। उन्होने नगर के चहुमुखी विकास, सौंदर्यीकरण और आमजन की खुशहाली के लिए बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने वार्डवासियो को बताया कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार तो हर वर्ग की तरक्की एवं शहरो से लेकर गांव-गांव के विकास में जुटी हुई है साथ ही भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने भी विधायक रहते हुए और विधायक न रहते हुए बैतूल नगर ही नही बल्कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के साथ समूचे जिले के चहुमुखी विकास में कोई कोर कसर नही छोडी है। उन्होने मतदाताओ से अपील की कि हेमंत भैया को आशीर्वाद दे महानगरो की तर्ज पर बैतूल शहर का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बैतूल नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने कहा कि नगरवासियो की पेयजल, सड़क, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा, खेल, मनोरंजन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओ के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने अनेक कार्य करवाए है। जो कार्य रह गए है उनका पूरा करवाने के लिए हेमंत भैया को विधायक बनाना जरूरी है। उन्होने मतदाताओ से भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
महिलाओ को भी मिलेगे रोजगार के अवसर
जनसंपर्क के दौरान श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल ने मतदाताओ को केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओ से जन-जन को मिल रहे लाभ की जानकारी दी। उन्होने कहा कि महिलाओ को आत्मनिर्भर, सक्षम बनाने के साथ ही उन्हे सम्मान दिलाने तथा सुरक्षा का माहौल उपलब्ध कराना के लिए भाजपा सरकारो ने ही चिंता की है। आने वाले समय में बैतूल जिले में बड़े उद्योगो और स्किल डेव्हलपमेंट ट्रेनिंग सेंटरो की स्थापना होने से महिलाओ को भी रोजगार के अवसर मिलेगे। इन सबके लिए जरूरी है कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बने। तभी विकास का सिलसिला अनवरत जारी रह सकता है। श्रीमती खण्डेलवाल ने मतदाताओ से भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रश्मि साहू, रजनी वर्मा, गुंजन खण्डेलवाल, भावना वर्मा, आयुषी वर्मा, विनीता वर्मा, निर्मिला मालवीय, अंजीरा लोखण्डे, गीता अतुलकर, अनिता जोगे, रश्मि तोमर, पिंकी, सोना मानेकर, बाली मानकर, ललिता, राजेश वर्मा, मुन्ना मानकर, रमेश बारस्कर, श्यामराव बारस्कर, दिलीप जोगे, रविन्द्र नागोरे, संतोष झाडे, नितेश वर्मा, राजा उदयपुरे, अप्पू सोनी, दीपक मालवीय, संदीप यादव सहित अन्य भाजपा नेत्री, भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं वार्डवासी मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 नवंबर 2023