(बैतूल) सेहरा में एक दर्जन से अधिक भाजपा कार्याकर्ता कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
- विधायक निलय विनोद डागा की मौजूदगी में हुए शामिल
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सेहरा से करीब एक दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इन भाजपा कार्यकर्ताओं को बैतूल विधायक निलय विनोद डागा ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर इन कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की नीति-रीति से और बैतूल विधायक निलय विनोद के विजन से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है। इस दौरान रामदयाल अमरूते, चन्द्रभान अमरूते, तिलकचंद लहुारे, संतोष खाकरे, गौरव अमरूते, दिनेश मायवाड़, कपिल अमरूते, कपिल अमरूते, नामदेव झाडे, हिमांशु लोहारे, संतोष मोकरकार, गुलशन सोलंकी, आशीष झाड़े, कमला झोड़, जगदीश , कमल गडे़कर सहित अन्य कार्यकर्ता भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 नवंबर 2023