(बैतूल) कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का जलवा लोगों के सिर चड़कर बोल रहा
बैतूल(हेडलाइन) /नवल वर्मा। कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल के लाल, बैतूल के बेटे कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का जलवा लोगों के सिर चड़कर बोल रहा है। इसकी बानगी ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी और नगरीय क्षेत्रों में देखने को मिल रही है। जहां जहाँ निलय विनोद डागा जनसम्पर्क के लिये पहुँच रहे वहां वहां अपने बेटे को सामने देख कर लोगो के चेहरे खिल उठते हैं।शुक्रवार सुबह 10 बजे श्री डागा ने सदर क्षेत्र मे सघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं का आर्शीवाद ग्रहण किया । श्री डागा ने नीलकंठ शिव मंदिर पीपल चौक सदर शास्त्री वार्ड, पटेल वार्ड,भगतसिंह वार्ड में पूजन
अर्चन कर अपने जनसम्पर्क की शुरुवात की। इस दौरान घरों घर अपने बेटे को आशीर्वाद देने लोग आतुर नजर आ रहे थे।बुजुर्गों से श्री डागा ने बाकायदा फिक्र के साथ उनके हाल चाल जाने और उनके चरण छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इन दृश्यों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने लोगों के दिलों में अपनी वो छवि और वह जगह बनाई है जो कोई कभी तोड़ नहीं सकता। श्री डागा को महिलाओं ने भी तिलक कर अपना आशीर्वाद दिया। जनसम्पर्क के दौरान युवा वर्ग में काफी जोश देखा गया। युवाओं ने पूरी गर्म जोशी के साथ अपने भाई और उनके भविष्य की चिंता करने वाले एक मात्र निलय विनोद डागा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। श्री डागा ने प्रत्येक युवा से मिलकर उनके भविष्य और कैरियर को लेकर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि वे चिंता ना करें भविष्य की ऊंचाइयां छूने में कभी भी कोई भी कठिनाई आती है तो उनके भाई निलय विनोद डागा के घर के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। जनसम्पर्क के दौरान श्री डागा के साथ नपा नेता प्रतिपक्ष राजकुमार दीवान, ब्लाक कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया, अंकित सिंह ठाकुर, प्रकाश माथनकर, अजीज खान, प्रशांत राजपूत, गौरव खातरकर, उमाकांत दीवान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेड पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 नवंबर 2023