(बैतूल) हेमंत भैया ने किया बैतूल शहर की पेयजल समस्या का स्थाई निराकरण : कल्पना धोटे ,

- शहरवासियो को मिल रहा भरपूर पानी, अब नही रहती पेयजल संकट की स्थिति

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के पक्ष में बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के नेतृत्व में पार्षदो सहित भाजपा नेत्रियो द्वारा बैतूल शहर में तूफानी जनसंपर्क कर डोर टू डोर जाकर भाजपा सरकारो और भाजपा प्रत्याशी द्वारा नगर विकास और नगरवासियो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किए गए कार्याे से मतदाताओ को अवगत कराया जा रहा है। 10 नवम्बर को जिला भाजपा उपाध्यक्ष रश्मि साहू, श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य उमा पंवार, मोती वार्ड की पार्षद कल्पना बंडू धोटे के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा नेत्रियो एवं नेताओ ने नगर में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान पार्षद श्रीमती कल्पना धोटे ने वार्डवासियो से पानी की उपलब्धता के बारे मे पूछा तो वार्डवासियो का कहना था कि अब भरपूर पानी मिल रहा है। गर्मी में भी पानी की उपलब्धता के कारण परेशान नही होना पडता है। पार्षद श्रीमती धोटे ने मतदाताओ को बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने विधायक रहने के दौरान बैतूल नगर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए ठोस पहल की थी। श्री खण्डेलवाल के प्रयासो से अमृतसिटी योजना के तहत ताप्ती नदी पर 699 लाख रूपए की लागत से बैराज का निर्माण किया गया साथ ही 2499 लाख रूपए की लागत से 22 किमी लम्बी पाईप लाईन बिछाकर बैतूल शहर में पानी लाया गया। इसके बाद बैतूल शहर में घरो-घर तक पानी लाईन बिछाकर नलो से पेयजल सप्लाई की जा रही है। उन्होने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के प्रयासो से यूआईडीएसएसएमटी जलआवर्धन योजना के तहत तीन बड़ी टंकियो का निर्माण करवाया गया है। पार्षद श्रीमती धोटे ने बताया कि श्री खण्डेलवाल के प्रयासो से नगरवासियो को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। उन्होने मतदाताओ से अपील की बैतूल नगर को महानगरो की तर्ज पर विकसित करने, सुंदर बनाने और नगरवासियो को हर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

भाजपा ने महिलाओ को सम्मान-सुरक्षा दिलवाई-ऋतु खण्डेलवाल

जनसंपर्क के दौरान श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल ने महिलाओ को बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकारो द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से महिलाओ को सम्मान और सुरक्षा मिल रही है। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना से मिल रही आर्थिक सहायता से महिलाए जहां आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है वही उन्हे परिवार और समाज में सम्मान मिल रहा है। अब महिलाओ को अपनी जरूरतो के लिए किसी के सामने हाथ नही फैलाना पडता है। श्रीमती खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकारो ने महिलाओ की सुरक्षा की चिंता की है। उन्होने मतदाताओ से अपील की कि नगर के विकास, आमजन की खुशहाली और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है। इसलिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे।  

जनसंपर्क में ये थे मौजूद

बैतूल नगर केे विभिन्न वार्डाे एवं ग्रामीण इलाको में भाजपा नेत्रियो ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। 10 नवम्बर को किए गए जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, ऋतु हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य उमा पंवार, पार्षद श्रीमती कल्पना बंडू धोटे, श्रीमती चंद्रभागा वाघमारे, इन्दू डडोरे, सरिता पंवार, पूर्णा बाई वाघमारे, इमला बाई, शिवकली बाई, इंदिरा बाई कापसे, न्यादा बाई, कपिल वर्मा, मनीष मिसर, घनश्याम यादव, संदीप पंवार, रवि सोनी, गुडडू रैकवार, प्रथम माकोडे, संजय नगदे सहित अन्य भाजपा नेता, भाजपा नेत्रियां मौजूद थी।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 नवंबर 2023