(बैतूल) भाजपा सरकारो ने महिलाओ को दिखाई आत्मनिर्भरता की राह : रश्मि साहू, - लाड़ली बहना से मिली समृद्धि और सम्मान
- स्वसहायता समूहो के माध्यम से स्वरोजगार कर सक्षम बन रही है महिलाए
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल नगर सहित ग्रामीण इलाको में जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू ने महिलाओ को बताया कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारो ने ही महिलाओ को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है। उन्होने कहा कि लाड़ली बहना योजना से प्रतिमाह मिल रही 1250 रूपए की राशि से महिलाओ को समृद्धि और सम्मान मिला है। भाजपा की सरकार बनने पर लाड़ली बहना योजना से 3000 रूपए प्रतिमाह मिलने लगेगा। श्रीमती साहू ने महिलाओ को बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन से संबंद्ध स्वसहायता समूहो से जुड़ी महिलाओ को मिल रही आर्थिक सहायता से वे स्वरोजगार कर रही है। स्वसहायता समूह से जुडी महिलाओ द्वारा सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, दुग्ध उत्पादन, शहद उत्पादन, रेशम उत्पादन, मछली उत्पादन, सिंगाडा उत्पादन, किराना दुकान संचालन, डिटर्जेन्ट-साबुन निर्माण, उद्यानिकी कृषि सहित अन्य स्वरोजगार किए जा रहे है। महिलाओ द्वारा बनाए जा रहे उत्पादो की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ब्रांडिंग की जा रही है। जिससे स्वसहायता समूह की महिलाओ की आमदनी में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। श्रीमती साहू ने महिला मतदाताओ को बताया कि भाजपा सरकारो द्वारा महिलाओ को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर समाज और परिवार में सम्मान दिलाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने महिलाओ से अपील की कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास, जन-जन की तरक्की, महिलाओ की समृद्धि और सम्मान के लिए भाजपा को वोट देकर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। जिससे बैतूल जिले में बड़े उद्योग खुल सके जिससे रोजगार मिलने के साथ ही जिले की समृद्धि होगी और जन-जन में खुशहाली आएगी। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 नवंबर 2023