बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल रविवार 12 नवम्बर को बैतूलबाजार मंडल अंतर्गत 12 ग्रामो में सघन जनसंपर्क करेंगे और डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर आशीर्वाद लेंगे। भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 12 नवम्बर को प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जुनावानी, नाहिया, रौधा, जावरा, अर्जुनवाड़ी, रेड़वा, थावड़ी, सोनारखापा, बयावाड़ी, लौहारिया, जौड़कीया एवं बघोली ग्रामो में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे। श्री खण्डेलवाल स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ और पार्टी पदाधिकारियों के साथ उक्त  ग्रामों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिलेंगे और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 नवंबर 2023