- बोले ग्रामीण-मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाने हेमंत भैया को देंगे आशीर्वाद,
- आठनेर नगर सहित ग्रामो में पुष्पवर्षा कर जन-जन ने दिया आशीर्वाद
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विधानसभा चुनाव में मतदाताओ के बीच क्षेत्र के विकास, सरकारो की जनकल्याणकारी योजनाओ और प्रत्याशियो के व्यवहार की चर्चा हो रही है। ग्रामीण सहित शहरी इलाको में चुनाव को लेकर हो रही चर्चाओ से ऐसा लगता है कि इस चुनाव में विकास ही एक प्रमुख मुद्दा है। विकास और आमजन की समस्याओ का निराकरण करने वाले प्रत्याशियो का मतदाताओ द्वारा आत्मीयता से स्वागत किया जा रहा है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा 11 नवम्बर को आठनेर नगर सहित मांडवी और अन्य ग्रामो में किए गए जनसंपर्क केे दौरान उनके द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में किए गए विकास कार्याे से कार्यकर्ताओ के साथ ही मतदाता खासे प्रभावित नजर आए। आठनेर नगर एवं मांडवी ग्राम में जनसंपर्क के दौरान उत्साही युवा, कार्यकर्ताओ और मतदाताओ द्वारा लगाए जा रहे विकास की बात हेमंत भैया के साथ के गगनभेदी नारो से पूरा इलाका गूंज उठा। जनसंपर्क के दौरान प्रत्येक गांव में घरो-घर, गली-मोहल्ले में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल का तिलक लगाकर, आरती उतारकर, पुष्पवर्षा कर, आतिशबाजी और ढोल-ढमाको से मतदाताओ ने आत्मीय स्वागत कर उन्हे आशीर्वाद दिया। श्री खण्डेलवाल के स्वागत में महिलाओ ने अपने घर के आंगन में कमल की फूल की आकर्षक रंगोली भी उकेरी गई थी। जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने मतदाताओ से कहा कि वे आपके परिवार केे सदस्य है। उन्होने सबके सुख-दुख की हमेशा ही चिंता की है। विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। उनके द्वारा करवाए गए कार्याे से जन-जन को पेयजल के लिए और किसानो को सिंचाई के भरपूर पानी मिल रहा है। सड़को और पुल-पुलियो के निर्माण से आवागमन सुगम हो गया है। श्री खण्डेलवाल ने मतदाताओ को केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ से मिल रहे लाभ की जानकारी देकर कहा कि योजनाओ से हर वर्ग को फायदा मिल रहा है। उन्होने मतदाताओ से अपील की कि आप सभी मुझे आशीर्वाद दे मैं बचे हुए काम पूरा करूंगा। जिले में उद्योगो कि स्थापना करवाउंगा जिससे युवाओ को रोजगार मिलने के साथ ही समूचे जिले की तरक्की होगी। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
मांडवी डेम में पुलिया बनने से अब खेतो में जाना हुआ आसान
मांडवी ग्राम में जनसंपर्क केे दौरान श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणो से पूछा कि मांडवी डेम के उस पार स्थित खेतो में जाने के लिए अब कैसी सुविधा हो गई है? मांडवी के किसान देवेन्द्र अमरूते, सालकराम अमरूते ने बताया कि मांडवी डेम में खेतो में जाने का रास्ता डूब जाने से किसानो को पांच किलोमीटर का फेरा लगाकर जावरा जोड़, बीजासनी से होते हुए खेतो में जाना पड़ता था जिससे काफी परेशानी होती थी। वर्षाकाल में किसान खेतो में नही जा पाते थे। ग्रामीणो के मुताबिक हेमंत भैया को जब किसानों ने इस समस्या से अवगत कराया तो उन्होने इसे गंभीरता से लेकर मांडवी डेम में से जाने वाले रास्ते पर आवागमन के लिए पुलिया स्वीकृत करवाई। हेमंत भैया के प्रयासो से पुलिया बन गई है। जिससे किसानो को अपने खेतो में जाना आसान हो गया है। मांडवी के ग्रामीणो ने बताया कि हेमंत भैया के प्रयासो से गांव में टू लेन सड़क का निर्माण हुआ है। साथ ही सत्तूदेव से मांडवी, सावंगी होते हुए धामोरी तक तथा नएगांव से जामगांव जोड़ तक सड़क का निर्माण हो रहा है जिससे ग्रामीणो कोे आने-जाने की अच्छी सुविधा मिलेगी। मांडवी के अलकेश राठौर बताते है कि हेमंत भैया ने मांडवी ग्राम सहित पूरे विधानसभा में हर क्षेत्र में खूब विकास कार्य किए है। जिससे सभी को मूूलभूत सुविधाएं मिल रही है। इधर सांवगी ग्राम के गणपत बोहरपी, हनुमंत राने, दिनेश माकोडे बताते है कि विधायक रहते हुए हेमंत भैया ने सावंगी में 20 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया था। सामुदायिक भवन इतना भव्य और सर्वसुविधायुक्त है कि उसे देखने के लिए आस-पास के गांव के लोग आते है। सामुदायिक भवन बनने से अब ग्रामीणो को शादी-विवाह, सहित धार्मिक और सामाजिक आयोजन में परेशानी नही होती है। ग्रामीणो का साफ तौर पर कहना था कि हेमंत भैया ने क्षेत्र के विकास के लिए जो काम किया है वह अभी तक किसी ने नही किया है। इसलिए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए हम सबका आशीर्वाद हेमंत भैया के साथ रहेगा। 
ये थे मौजूद
भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा 11 नवम्बर को आठनेर नगर सहित मांडवी, धामोरी, सांवगी, जामठी, राबड्या, जामापाटी एवं सातनेर ग्रामो में किए गए जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, बैतूल नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, ऋतु हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मालवीय, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रश्मि साहू, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीराम राठौर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवदयाल आजाद, महेश जायसवाल, भीमराव वागद्रे, रामजी झोड, वामनराव गावंडे, मुन्ना सोनी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे, विधानसभा प्रभारी-पूर्व सीसीबी अध्यक्ष अशोक पंासे, आठनेर नप अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप, जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी, पूर्व नप अध्यक्ष सूरज राठौर, पूर्व नप अध्यक्ष भागवंती बलबंडे, भाजपा जिला मंत्री कृष्णा गायकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने, मनोज जगताप, राजेश अवस्थी, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष आशाराम जितपुरे, बद्रीनाथ पंडाग्रे, अभिनंदन अनघोरे, कैलाश आजाद, पूर्व पार्षद सतीष देशमुख, पार्षद गण अजय पोटफोडे, मारूति महाले, ललिता महाले, श्रीमती विभा योगा जगताप, उमेश बारस्कर, पूनम गोलू चढोकार, गायत्री कैलाश आजाद, पूर्व पार्षद सुनीता देशमुख, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला आजाद, रत्नमाला वाडेकर, गोलू कुमरे, फारूख काजी, अलकेश राठौर, शिवा लोहारे, चेतन सोलंकी, दादा चढोकार, सोनू बोरवार, निलेश चौरे, गुलाब सोलंकी, अलकेश राठौर, देवेन्द्र अमरूते, नीलम रायपुरे, रामदास नरवरे, सचिन जोशी, रामदयाल हारोडे, मधुसुदन अमरूते, मंशाराम राठौर, नारायण बोरबन, चैतन्य सोलंकी, शैलेन्द्र बारपेटे, उमेश, रामकिशोर, जगदीश नरवरे, विवेक अमरूते, संतोष धाकड, सुदामा धाकड़, दिनेश झपाटे, दीना धाकड, मदनलाल बोरबन, विजय अमरूते, सोहन राठौर, अंकित अमरूते, सुरभचंद घिडोडे, शेषराव घोडसे, माधवराव सातपुते, डिगम बनाइत, मारूति वाडेकर, धनराज गावंडे, मोरेश्वर सातपुते, हनुवंत राने, रघुनाथ दवंडे, विनोद माकोडे, वासुदेव बोहरपी, गणपत घोरसे, दशरथ कोरसने, संजय अडलक, दिनेश माकोडे, संतोष माकोडे, भीमराव माकोडे, बद्रीनाथ पंडाग्रे, शेषराव वागद्रे, राजू धोटे, राजू राने, ब्रम्हदेव कोसे, अमृत कवडकर, मन्नूलाल, टेटुप्रसाद सेमलकर, संजय पंडोले, एकराज पंडोले, राजू मुलिक, मनोज लिखितकर सहित क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता और मतदाता शामिल थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 नवंबर 2023