बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जिले में आदिवासियों के हित के लिए हमेशा खड़े रहने वाले युवा नेता ने बैतूल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल पर गंभीर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने महुपानी समेत जिले की कई जमीनों पर अवैध कब्जा कर आदिवासियों का हक छीना है। 

बैतूल विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत सरियाम ने बयान जारी करते हुए आरोप लगाया कि विधायक रहते हुए हेमंत खंडेलवाल ने सिर्फ अपना विकास किया और शासन की भारी सबसिडी का लाभ लेते हुए महुपानी का पूरा जंगल पहाड़ सब पर अवैध कब्जा कर लिया है। राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर दबाव डालकर राजस्व रिकार्ड में भारी हेराफेरी की है। यदि 50-100 साल का रिकार्ड निकाला जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। अवैध कटाई भी भारी मात्रा में हुई है लेकिन वन विभाग गरीब आदिवासियों पर तो मामला तुरंत बना देता है लेकिन भाजपा के हेमंत खंडेलवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई शिकायत करने के बाद भी नहीं की है। भाजपा की सरकार रहने के बावजूद बैतूल ब्लाक में पैसा एक्ट पर विशेष ध्यान नहीं दिया। आदिवासी नेता श्री सरेयाम ने कहा कि वे पूरे मामले की लिखित शिकायत चुनाव आयोग को करने के साथ पुलिस को भी कर रहे हैं।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 नवंबर 2023