बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने सोमवार सुबह विधानसभा क्षेत्र के मांडवी ,मूसाखेड़ी, बोरपानी ग्रामों में सघन जनसम्पर्क किया और नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया । ये सभी गाँव जनजातीय बाहुल्य ग्राम हैं जहां निलय ने भाजपा राज में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के मुद्दों पर बात की और आदिवासियों को भरोसा दिलाया कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो भाजपा राज में आदिवासियों का खोया हुआ सम्मान कांग्रेस वापस लाएगी । मेरा वादा है कि आदिवासी समाज हर हाल में सम्मान का जीवन जियगा ये मेरा वचन भी है।

 

निलय डागा ने मध्यप्रदेश सहित मणिपुर में आदिवासियों पर जारी अत्याचार की घटनाओं का भी उल्लेख किया । निलय ने आदिवासी जनों को बताया कि मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता दलितों पर पेशाब करते हैं । आदिवासी दलित महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन भाजपा की चुप्पी ये साबित करती है कि उन्हें आदिवासियों की कितनी चिंता है। मणिपुर राज्य में भी भाजपा की सरकार है और वहां आदिवासी महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र करके घुमाया । आदिवासी बहन बेटियों के साथ बलात्कार की दर्जनों घटनाए हुईं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को नहीं हटाया क्योंकि सरकार भाजपा की है । मध्यप्रदेश में आदिवासियों दलितों पर अत्याचार की घटनाए रोज होती हैं लेकिन दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों दलितों को बातों में उलझाकर उनके साथ अन्याय होता देख रहे हैं । 

 

निलय डागा ने आदिवासी दलित मतदाताओं से वादा किया कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो आदिवासियों दलितों को उनका सम्मान वापस मिलेगा इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को जिताने की अपील भी की । निलय डागा ने यहां नारा दिया कि अगर आदिवासियों का सम्मान वापस पाना है तो एक नम्बर का बटन दबाकर कांग्रेस को जिताना है ।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023