(बैतूल) निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष हेमंत सरियाम ने कोतवाली थाने में की शिकायत , - कांग्रेस को समर्थन देने के मामले में लगाए कई गंभीर आरोप
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही आरोप प्रत्यारोप और दल बदलने की राजनीति शुरू हो गई है। हाल ही में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जयस के पूर्व जिला संरक्षक एवं वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत सरियाम द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने संबंधी खबर वायरल हो रही थी। सोमवार को हेमंत सरियाम ने कोतवाली थाने में एक शिकायत आवेदन देने के बाद कांग्रेस को समर्थन देने के मामले का पटाक्षेप कर दिया है। सरियाम का आरोप है कि उनके साथ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है। कोतवाली थाने में सौंपे शिकायत आवेदन में उन्होंने बताया कि आवेदक मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 विधानसभा क्रमांक 131 बैतूल से निर्दलीय प्रत्याशी है। आवेदक को प्रफुल्ल पाल नामक व्यक्ति द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए कहा गया। 11 नवंबर 2023 को अनावेदक द्वारा डागा हाउस पर बुलाकर कहा कि हेमंत खंडेलवाल के खिलाफ प्रेस नोट जारी करना है। मैने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल द्वारा महू पानी में बनाई कंपनी से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस बात पर अनावेदक ने कहा कि अन्य बातों पर ध्यान मत दो अनावेदक कहने लगा तुम जानते नहीं कहां बैठे हो। आवेदक का कहना है कि डर के कारण उन्होंने कागज पर साइन किया। उनके द्वारा लिखा गया कि भाजपा सरकार रहने के बावजूद बैतूल विकासखंड में पेसा एक्ट पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया। ऐसा लिखकर नीचे की ओर साइन किए है, बाद में उन्हें पता चला कि उनके नाम से सोशल मीडिया पेज पर हेमंत खंडेलवाल के विरुद्ध खबर प्रकाशित की गई, जिसे देखकर वह आश्चर्यचकित रह गए। दूसरे दिन निजी अखबार में पुनः प्रकाशित की गई। इस मामले में आवेदक ने अनावेदक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की मांग की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023