बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । शंकर नगर स्थित श्री माता मंदिर में 14 नवंबर मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जैसा कि विदित है, गोवर्धन पूजा के इस पर्व पर विभिन्न प्रकार के नए अनाजों के अलग अलग प्रकार के व्यंजनों का भगवान को इस दिन भोग लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है तथा जन मानस को भंडारा कराए जाने की प्रथा है। इस अवसर पर श्री माता मंदिर में दोपहर 12 बजे भगवान को भोग लगाकर आरती की जाएगी जिसके उपरांत दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक विशाल भंडारा प्रारंभ होगा।
श्री माता मंदिर समिति के अध्यक्ष डब्बू तालेड़ा ने बताया इस पावन अवसर पर सभी धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
नवल वर्मा हेडलाइन 13 नवंबर 2023