(बैतूल) हेमंत भैया ने पानी के संकट से दिलाई मुक्ति : अर्चना गायकी
- समूह नल जल योजना से 24 गांवो में मिल रहा भरपूर पानी
डेमो के पानी से सूखे इलाकों में मिल रही सिंचाई सुविधा ,
- ग्रामीण इलाको में सघन जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा आशीर्वाद
बैतूल(हेडलाइन) /नवल वर्मा । जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी ने 13 नवम्बर को बैतूल विधानसभा क्षेत्र में आठनेर के ग्रामीण अंचलों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित सरकारो सहित भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की उपलब्धियां बताकर क्षेत्र के चहुमुखी विकास एवं जन-जन की तरक्की के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायकी ने ग्रामीणों को बताया कि आठनेर ग्राम के ग्रामीण इलाकों की पेयजल समस्या के स्थायी निराकरण के लिए हेमंत खण्डेलवाल ने प्रदेश की पहली पारसडोह समूह नल जल योजना स्वीकृत करवाई थी। योजना के तहत पारसडोह धनोरा में फिल्टर प्लांट लगवाकर 24 ग्रामों में ताप्ती जल पहुँचाने के लिए गांव-गांव एवं घर-घर तक पाइपलाईन बिछाकर घरो तक नल से जल सप्लाई करवाया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायकी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से जावरा, धनोरा, धनोरी, मांडवी, गुनखेड, गुजरमाल, सातनेर, पांडोल, राब्डया, हिवरा, सावंगी, ढोढाखेड़ा, धामोरी, जामठी, बरखेड, मूसाखेडी, बोरपानी, एनेखेडा, पुसली खापा सहित दो दर्जन ग्रामों में भरपूर पानी मिल रहा है। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी ने 13 नवम्बर को जावरा, धनोरा, धनोरी सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत भैया के प्रयासो से बैतूल जिले में बने बडे-छोटे डेमो से सिंचाई सुविधा विहीन इलाको में सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। सिंचाई सुविधा मिलने से किसान समृद्ध हो रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकारों ने महानगरों से लेकर गांव-गांव में विकास कार्य करवाने के साथ ही जन-जन को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई है। केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीएम आवास योजना से बेघरो को पक्के मकान की सौगात मिली है साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। जिपं सदस्य श्रीमती गायकी ने मतदाताओं से अपील की कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास और जन-जन की समृद्धि खुशहाली के लिए भाजपा को वोट देकर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों ने आत्मीयता से स्वागत किया।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृष्णा गायकी के जनसंपर्क में रमेश गीद, गिरधर पटेल, रामराव पंडाग्रे, इन्द्रदेव कोसे, यादोराव सराटकर, नारायण दाबडे़, संदीप वंजारे, गजानंद पंडाग्रे, माया सराटकर, मनीषा, बाली सहित भाजपा नेता, भाजपा नेत्रियां और कार्यकर्ता मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023