(बैतूल) भाजपा के पितृपुरूष-विकास पुरोधा मुन्नी भैया को दी भावभीनी श्रद्धांजली , - अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की रौशनी पहुचाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल जिला ही नही बल्कि मध्यप्रदेश और देश की राजनीति में सुचिता, स्पष्टवादिता और विकास के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले जिले में भाजपा के पितृपुरूष और विकास के पुरोधा माने जाने वाले पूर्व सांसद विजय कुमार खण्डेलवाल मुन्नी भैया की 16वीं पुण्यतिथि पर जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन बैतूल एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ ने उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर जिले के चहुमुखी विकास में उनके द्वारा किए गए योगदान को याद किया। बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र से चार बार सांसद रहकर लोकसभा में बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मुन्नी भैया ने बैतूल जिले सहित सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की रौशनी पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे संसदीय क्षेत्र के पहले ऐसे सांसद थे जिन्होने संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम, मजरे, टोलो में पहुचकर ग्रामीणो की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने की ठोस पहल की। बैतूल जिले के ग्रामीण विकास और गांव-गांव तक पक्की सड़को का निर्माण करवाकर सुदुर ग्रामीण इलाको में रहने वालो के लिए सुगम आवागमन के लिए पूर्व सांसद स्व.विजय कुमार खण्डेलवाल मुन्नी भैया को दशको तक याद किया जाता रहेगा। मुन्नी भैया की ग्रामीण विकास की सोच और उनकी कार्यप्रणाली की मुख्यमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्रियो और वरिष्ठ नौकरशाहो द्वारा भी हमेशा सराहना की जाती थी। जिला भाजपा कार्यालय बैतूल में आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुभाष आहुजा, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश द्विवेदी, आरकेजी वर्मा, डॉ.सतीष खण्डेलवाल, रमेश मिश्रा, विधानसभा प्रभारी केशव उर्मिल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजा ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत बाबा माकोड़े, बैतूल नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्रीराम पंवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे, सतीष बड़ोनिया, लच्छू राठौर सहित भाजपा नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने पूर्व सांसद विजय कुमार खण्डेलवाल मुन्नी भैया को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023