बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 14 नवम्बर को व्यावसायिक क्षेत्र गंज एवं सदर क्षेत्र में व्यापारियो से जनसंपर्क कर क्षेत्र के विकास और जन-जन की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगेगे। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल 14 नवम्बर को दोपहर लगभग 12.30 बजे भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ के काफिले के साथ जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन से व्यापारियो से जनसंपर्क शुरू करेंगे। श्री खण्डेलवाल विजय भवन से कांतिशिवा चौक, दिल बहार चौक, बीजासनी माता मंदिर, शिवभोले चौक, टांगा स्टैण्ड सहित व्यवसायिक क्षेत्र गंज और मेन रोड गंज होते हुए रामकृष्ण बगिया तक सभी दुकानो, गुमठियो जाकर व्यापारी, दुकानदारो से मिलेंगे और आशीर्वाद मांगेंगे। सायं 4 बजे भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल सदर क्षेत्र में व्यापारियो से जनसंपर्क करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।