(बैतूल) महानगरो की तर्ज पर होगा बैतूल का विकास और सौन्दर्यीकरण : हेमंत खण्डेलवाल
- 5 वार्डाे में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओ से मांगा आशीर्वाद
- जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियो ने आत्मीय से किया स्वागत
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने 13 नवम्बर को बैतूल नगर के इंदिरा वार्ड, प्रताप वार्ड, अम्बेडकर, देशबंधु वार्ड एवं महावीर वार्ड में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओ से मुलाकात की। उन्होने मतदाताओ से कहा कि बीते 5 वर्षाे में नगर विकास की रफ्तार थम गई थी। मैने विधायक रहते हुए नगर की प्रमुख पेयजल समस्या का स्थाई निराकरण करने के साथ ही नगरवासियो को सभी मूलभूत सुविधाए दिलाने के लिए काम किया। उन्होने कहा कि मूलभूत सुविधाओ और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में तो पर्याप्त काम हुए है। मेरा विजन बैतूल को महानगरो की तर्ज में विकसित और सुंदर बनाने का है। उन्होने मतदाताओ से अपील की आप भाजपा के पक्ष में मतदान कर मुझे आशीर्वाद दे। मैं बैतूल शहर को हाईटेक सिटी बनाने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल का वार्डवासियो ने जगह-जगह आरती उतारकर, तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर, आतिशबाजी एवं ढोल ढामाको से स्वागत कर आशीर्वाद दिया। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
भाजपा सरकारो ने हर वर्ग की तरक्की के लिए किया काम
नगर के विभिन्न वार्डाे में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने वार्डवासियो से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। भाजपा सरकारो ने हर वर्ग की तरक्की और समृद्धि के लिए खूब काम किया है। भाजपा सरकारो ने महानगरो से लेकर गांव-गांव में विकास कार्य करवाने से आज नगरो और गांव की तस्वीर बदल गई है। उन्होने कहा कि बीते पांच सालो में कांग्रेस के विधायक ने क्षेत्र के विकास और आमजन की समस्याओ के निराकरण के लिए क्या काम किया ये सभी जानते है? लेकिन इस दौरान मैं विधायक नही था इसके बावजूद विकास कार्याे को स्वीकृत करवाने और आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में जुटा रहा। मेरे लगातार प्रयासो से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल को मेडीकल कॉलेज की सौगात दी है। मेडीकल कॉलेज शुरू होने के बाद जिलेवासियो को यही पर चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी। उन्होने मतदाताओ से अपील की कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास, आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं जन-जन की समृद्धि और खुशहाली के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर मुुझे आशीर्वाद दे। विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा विभिन्न वार्डाे में किए गए जनसंपर्क के दौरान भाजपा मंडल विक्रम वैद्य सहित वार्ड पार्षद, भाजपा पदाधिकारी, भाजपा नेता, भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023