बैतूल(हेडलाइन) नवल वर्मा। कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुंनाव प्रचार चरम पर है। बेटे को जगह जगह आशीर्वाद तो मिल ही रहा है। वहीं दूसरी तरफ निलय भैया की बहने भी अपने भाई के प्रचार में जम कर मेहनत कर रही हैं। कांग्रेस नेत्री पूजा अतुलकर, मोनिका राठौर , मंजू पिपरदे, तथा संगीता राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं हाथों मे कांग्रेस का झंडा लिए डोर टू डोर पहुंचकर अपने भाई निलय के लिए समर्थन जुटाने में लगी हुई हैं। महिलाओं का हुजूम आज सुबह से ही अपने मिशन पर निकल चुका था। महिला वर्ग ने अपने प्रचार की शुरुवात अंबेडकर वार्ड और प्रताप वार्ड से की जहाँ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए महिलाएं वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने लोगों को बताया की बैतूल विधायक निलय विनोद डागा ने अपने विधायकी के कार्यकाल में विधान सभा मे रहने वाले हर परिवार के सुख दुख का ख्याल रखा। कोरोना काल मे अपनी जान की फिक्र ना करते हुए हर दुखी परिवार की मदद के लिए वे आगे रहे । ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी आने पर उन्होंने हजारों किलोमीटर दूर से ऑक्सीजन की आपूर्ति का रास्ता साफ करवाया ओर जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते अपनी विधान सभा के लोगों की भरपूर मदद की, कोरोना काल मे गरीब और कमजोर वर्ग सबसे ज्यादा मुसीबतें झेल रहा था। काम धंधे चौपट होने के बाद निलय भैया इस वर्ग के लिए फरिश्ते साबित हुए जिन्होंने घरों घर अनाज , किराना, नमक, तेल,मिर्च आदि के पैकेट बनवाकर लोगों के घरों तक पहुंचाए ताकि कोई गरीब भूखा ना सो पाए। रोजाना अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से चर्चा करना निलय भैया की दिनचर्या में शामिल हो चुका था। खुद की जान जोखिम में डाली ताकि हमें नुकसान होने से बचाया जा सके। आज हमारे सुख दुख के सहभागी रहे निलय भैया को हमारे साथ कि जरूरत है। इस चुंनाव मे उन्हें हमे अपना समर्थन देकर विधानसभा मे भेजना है ताकि इस फरिश्ते की मौजूदगी में हम सब अपना कल बेहतर बना सकें। जनसम्पर्क के दौरान सोनम नागले, पूनम ककोडिया , लक्ष्मी घोंसले, शकुन अतुलकर, लक्ष्मी अतुलकर, प्रमिला पाटिल, लता गुजरे, रानू पाटिल, मोनिका साहू, दीपाली कासडे, उर्मिला नाचने, हीरा पवार, शांति माकोड़े, आरती साहू, चंद्रकला गुजरे, बबिता इवने, सोनम, पूनम, बबली, अनिशा, भारती, आरती समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023