- बैतूल बाजार से छात्रा को लाकर सतपुड़ा व्हेली में कराया था एडमिशन, परिवार ने दी सच्ची श्रद्धाजंलि

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व विधायक एवं हमेशा सेवा भावी विचार लेकर चलने वाले स्व,विनोद डागा की सह्रदयता का ज्वलंत उदाहरण देखने को मिला है। एक पिता डॉ सुनील तारण ने विज्ञप्ति जारी करते हुए स्व, विनोद डागा को ईश्वर तुल्य बताते हुए कहा कि स्व, विनोद भैया की वजह से आज उनकी बेटी ओर बेटा दोनो डॉक्टर बनने की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। डॉ तारण ने बताया कि,आज से लगभग 18 वर्ष मेरी बेटी शौर्या जो कि 3 वर्ष की थी विनोद डागा जी अपने साथ बैतूल बाजार से बैतूल सतपुड़ा व्हेली स्कूल ले कर गए और खुद ही शौर्या का एडमिशन कराया था। उनकी इक्षा थी कि इस बेटी को डॉक्टर बनाना है।आज उनकी इक्षा शक्ति ओर स्नेह की वजह से मेरी बेटी बी डी एस तृतीय वर्ष की छात्रा है। वहीं मेरा बेटा ओजस्व तारण एम बी बी एस की पढ़ाई कर रहा है। ये इस बात का सबूत है कि, स्व, विनोद भैया सभी को कुछ अच्छा करने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे और मदद भी करते थे। ऐसे बड़े मन और बड़ी सोच वाले स्व ,विनोद डागा जी को मैं और मेरा परिवार सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। कि आज उनकी वजह से मेरे बच्चों का भविष्य नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023