(बैतूल) ग्राम खापा के आधा दर्जन से अधिक भाजपा कार्याकर्ता कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ग्राम खापा के करीब आधा दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इन भाजपा कार्यकर्ताओं को बैतूल विधायक निलय विनोद डागा ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया। भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की नीति-रीति से और बैतूल विधायक निलय विनोद के विजन से प्रेरित होकर वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है।कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में किशोरी ख़ाकरे, रामदीन ख़ाकरे, सुरेश ख़ाकरे, हेमराज ख़ाकरे, बबलू ख़ाकरे, संतोष ख़ाकरे, तथा मनोज ख़ाकरे शामिल हैं। इन सभी ने इस चुंनाव मे कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का संकल्प भी लिया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023