बैतूल(हेडलाइन) / नवल वर्मा । कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने शनिवार 19 ग्रामों में धुआंधार जनसम्पर्क किया। श्री डागा का प्रत्येक ग्रामों मेग्राम वासियों ने पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया। जिस भी गांव में श्री डागा ग्रामीणों का आशीर्वाद लेने पहुंचे वहां खास बात ये देखी गयी कि , महिलाएं जहां अपने भाई का तिलक करने पहले से ही तैयार खड़ी थी तो वहीं बुजुर्ग दोनो हाथों से अपना आशीर्वाद अपने बेटे पर लुटाने आतुर नजर आ रहे थे। युवा वर्ग भी अपने हाथों में फूलों की माला लिए खड़ा हुआ था ताकि उनके भविष्य की चिंता करने वाला उनका भाई उनके द्वार पर आए तो वे पुष्प माला पहनाकर उसका स्वागत सत्कार कर सकें। इधर निलय विनोद डागा भी ग्राम वासियों से पूरी आत्मीयता के साथ मिलकर आशीर्वाद मांग रहे थे। जन सम्पर्क के दौरान कई ग्रामों में श्री डागा ने नुक्कड़ सभा लेकर ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया कि, कांग्रेस की सरकार बनते ही ग्रामों और किसानों का विकास कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी। पूर्व में भी कांग्रेस ने सबसे पहले किसानों की ही चिंता करते हुए कर्ज माफी का अपना वचन निभाया था।

पुराने बिल होंगे माफ, 12 घँटे मिलेगी बिजली

नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीणों और किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने कहा कि, माननीय कमलनाथजी के नेतृत्व में ग्राम वासियों और किसानों के लिए जो वचन पत्र तैयार किया गया है। वे वचन कांग्रेस के लिए प्रथम प्राथमिकता में शामिल हैं। भाजपा राज में किसान खेतों की सिंचाई के लिए बिजली आने का रास्ता देख देख कर परेशान होते थे। और बिजली के अभाव में अपने खून पसीने और मेहनत से लगाई गई फसलों से हाथ धो बैठते थे। लेकिन कांग्रेस अपना वचन जरूर निभाएगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों को वचन के मुताबिक 12 घण्टे बिजली की सप्लाई दी जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिसके बाद हमारे किसान भाई जरूरत के हिसाब से निश्चिंत होकर अपने खेतों की सिंचाई कर पाएंगे और अच्छी पैदावार लेकर अपना आर्थिक स्तर ऊपर उठा सकेंगे। मुझे अच्छे से याद है कि, भाजपा राज में हमारे किसान भाइयों को पुराने बिजली बिल बकाया की वसूली के लिए किस कदर परेशान किया जाता है। घर मे रखा सामान तक उठा कर कुर्क करने की कार्यवाही की जाती है। लेकिन भाइयों अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस अपने दिए वचन को निभाएगी और जितने भी पुराने बिजली के बिल जितनी राशि के भी बकाया होंगे उन्हें माफ किये जाने का काम माननीय कमलनाथजी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार करेगी।

कर्ज से देंगे मुक्ति, मुफ्त दी जाएगी बिजली

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने कहा कि, किसान विरोधी सरकार भाजपा के राज में किसान खून के आंसू रोया है ये किसान से ज्यादा कोई नहीं जान सकता। फसल खराब हो तो किसान परेशान , बिजली कर्मियों की दादा गिरी से किसान परेशान, समय पर कर्ज नहीं चूकता हुआ तो किसान परेशान, खाद बीज के लिए लंबी लंबी लाइनों में खड़ा किसान परेशान। क्या यही है भाजपा का असली चेहरा किस मुह से भाजपा अपने आप को किसान हितैषी बताती है। किसान भाइयों आज एक नेता नहीं आपका बेटा ये वादा करता है कि, पूर्व में कांग्रेस ने अपने वचन के मुताबिक प्रदेश के 27 लाख किसानों की कर्ज माफी की थी और इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे किसानों की कर्ज माफी होगी। यही नहीं किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने के वचन पर भी अमल करने के साथ साथ। भाजपा राज में जो मुकदमे किसानों पर लादे गए हैं। उन मुकदमों को वापस लेने का काम भी कांग्रेस प्राथमिकता से करेगी। जन सम्पर्क के दौरान श्री डागा के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, एवं ग्रामीणजन उपस्तिथ थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023