बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधान सभा के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी निलय विनोद डागा आज सुबह 9 बजे से बैतूल ग्रामीण ब्लॉक में नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे। इस दौरान वे जनता से आशिर्वाद भी प्राप्त करेंगे। वह सुबह 9 बजे दनोरा,परसोड़ा सुबह 9.30 बजे, सुबह 9.45 बजे, नयेंगांव सुबह 10.15 बजे, करजगांव सुबह 10.30 बजे, सावंगा सुबह 10.45 बजे, सेलगांव सुबह 11 बजे, दभेरी सुबह 11.15 बजे, बावई सुबह 11.30 बजे, ढोंडवाड़ा सुबह 11.45 बजे, भडूस दोपहर 12.15 बजे, महदगांव दोपहर 12.45 बजे , डहरगांव दोपहर 1 बजे, खेड़ी दोपहर 1.15 बजे भोजन, चिचढान दोपहर 3 बजे , सराड़ दोपहर 3.30 बजे, कनारा शाम 4 बजे, देवगांव शाम 4.30 बजे ,चौकी 4.45 बजे, हिवरखेड़ी शाम 5 बजे , गढ़ा शाम 5.30 बजे, टाहली शाम 6.00 बजे, देवठान शाम 6.30 बजे, कुम्हली शाम 7 बजे, धनोरा जीन शाम 7.30 बजे, जीन शाम 8 बजे बोरंगाव शाम 8.30 बजे मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। नुक्कड सभा के दौरान जनसंपर्क नही होगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023