(बैतूल) राहुल उइके के पक्ष में किया जनसम्पर्क

चिचोली(हेडलाइन)/नवल वर्मा । घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके के पक्ष में सोमवार को चिचोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण नेकराम यादव, शहर अध्यक्ष विजय आर्य, सोनू कवड़े, महेश उइके ने सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वे विधानसभा क्षेत्र की जनता की निस्वार्थ सेवा और मदद करेंगे।
आज घोड़ाडोंगरी विधानसभा में सरगर्मी ओर तेज़ हो गयी जब ग्राम पंचायत पांढरा के वर्तमान सरपंच सुरवन सलाम पूर्व मंत्री प्रताप सिंह उइके के माध्यम से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वो विचारधारा की लड़ाई लड़ते है और कांग्रेस की विचारधारा हमेशा आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ती आई है, उसी विचारधारा को देखते उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, उन्होंने विश्वास दिलाया कि अब जीत के लिये पूरी मेहनत करेंगे एवं कमलनाथ को मुख्यमंत्री बानाने के लक्ष्य के साथ पार्टी की विचारधारा को समाज तक पहुचने का कार्य करेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023