(बैतूल) आपका एक वोट विधानसभा क्षेत्र की तकदीर बदल देगा : जैद खान - घोड़ाडोंगरी विधानसभा 132 में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके के समर्थन में किया जनसंपर्क

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान ने सोमवार 13 नवंबर को घोड़ाडोंगरी विधानसभा 132 में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके के समर्थन में घोड़ाडोंगरी ब्लॉक एवं शाहपुर ब्लॉक में तूफानी जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की।उन्होंने कहा कि वक्त बदलाव का है आपका एक वोट विधानसभा क्षेत्र की तकदीर बदल देगा। उन्होंने बताया कि भाजपा शासन काल में विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है, कांग्रेस की सरकार बनने पर क्षेत्र का प्राथमिकता के साथ विकास किया जाएगा। श्री खान ने कांग्रेस की आगामी योजनाओं से मतदाताओं को अवगत कराते हुए बताया कि मध्य प्रदेश की भर्तियों में नियम विरुद्ध अपात्रों की भर्ती, पेपर लीक करते हुए भाई भतीजावाद एवं भ्रष्टाचार हुआ है।इसकी जांच कराएंगे। कांग्रेस की सरकार बनने पर तीन सदस्य जांच आयोग गठन करेंगे। पटवारी भर्ती परीक्षा व अन्य घोटालों की नए सिरे से जांच कर कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रदेश के युवाओं को न्याय मिल सके। जैद खान ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि कांग्रेस उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए वचनबद्ध है। उच्च शिक्षा को शिक्षा सह रोजगार केंद्रित बनाएंगे। श्री खान ने सभी मतदाता भाई बहनों से अपील की है कि कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके को भारी मतों से विजय बनाए। जनसंपर्क में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस घोड़ाडोंगरी अध्यक्ष नरेंद्र महतो, नगर परिषद अध्यक्ष मीरावती नंदकिशोर उइके, उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता धर्मेंद्र शुक्ला, पहलवान सिंह ठाकुर, गणेश यादव, रिंकू वर्मा, देवांशु विश्वकर्मा, अशीष मालवीय, राकेश वर्मा, समीर कुरेशी, करण वंशकार, सुधांशु विश्वकर्मा, तरुण गुप्ता, सरोज परते, मीरा उइके, पम्मी राठौर, अविनाश वर्मा, दिलीप प्रजापति, हीरा उइके, अशोक राठौर, सोना राजपूत, किरण पोपली, सुरेंद्र राजपूत, रुपेश बोरवंशी, शुभम साहू, सहदेव नागले, पीयूष अग्रवाल, किशोर साहू, यश साहू, प्रिंस साहू, मुकेश साहू आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 नवंबर 2023