(बैतूल) डागा फाउंडेशन के सानिध्य में नई उंचाई छू रहे युवा, बच्चे और महिलाएं : प्रशांत गर्ग
- डागा फाउंडेशन बनी मिसाल , गरीब परिवारों के घरों में जगाई शिक्षा की अलख,
- गरीब बच्चों की शिक्षा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सदैव रहता तत्पर
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रशांत गर्ग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए डागा फाउंडेशन को जिले में गरीब बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए एक मिसाल निरूपित किया है, उन्होंने कहा कि,पिछले कई सालों से फाउंडेशन गरीब और जरूरत मंद बच्चों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है। फाउंडेशन ना सिर्फ बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रहा है, बल्कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए भी एक नई किरण बनकर सामने आ रहा है। डागा फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के चलते ही ऐसे होनहार बच्चे जो पढ़ाई में तो अव्वल है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे नहीं बढ़ पाते, ,ऐसे बच्चों के लिए भी काम किए जा रहे है। प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिनकी प्रतिभा आर्थिक अभाव में गांव और ब्लाक स्तर पर ही दम तोड़ देती है। उनके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है, जिससे की प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके और प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें उचित मंच प्रदान किया जा सके ।श्री गर्ग ने बताया कि डागा फाउंडेशन से अब तक हजारों बच्चे, युवा, और महिलाएं लाभांवित हो चुके है। डागा फाउंडेशन की इस निस्वार्थ सेवा से अब तक कई विद्यार्थियों का भविष्य संवर चुका है।
77 कोचिंग सेंटर में दी जा रही नि:शुल्क कोचिंग
बैतूल के डागा परिवार द्वारा शुरू किया, डागा फाउंडेशन ने होनहार विद्यार्थियों के लिए, 77 कोचिंग सेंटर शुरू किये है। इन कोचिंग सेंटरों पर 120 उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा लगभग 9 हजार 348 विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। डागा फाउंडेशन द्वारा निस्वार्थ भाव से किये जा रहे इस कार्य में कोचिंग में अध्यनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्साहवर्धन हेतु समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर इसमें उत्कृर्ष प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान कर लेपटॉप देकर उत्साहवर्धन किया जाता है। साथ ही उन पालकों का भी सम्मान किया जाता है जिनके दिए संस्कारो की वजह से बच्चे लगातार आगे बढ़ने की सोच रखते हैं। स्कूली विद्यार्थियों के लिए कोचिंग साथ ही महाविद्यालयीन छात्रों को भी निशुल्क कोचिंग देने ओर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मागदर्शन भी दिया जाता है। वर्तमान में 20 प्रोफेसरों द्वारा 1689 महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं नि:शुल्क कोचिंग ,वं मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
खेल प्रतिभाओं को निखारने शुरू की क्रिकेट-फुटबाल अकादमी
डागा फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के साथ ही जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी लगातार कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा क्रिकेट और फुटबाल अकादमी संचालित कर यहां प्रशिक्षित कोच के माध्यम से क्रिकेट ,वं फुटबाल का निशुल्क प्रशिक्षण देकर प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा बैतूल विधानसभा के प्रत्येक सेक्टर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर इसमें शामिल होने वाली प्रत्येक टीम को क्रिकेट किट प्रदान की गई है। साथ ही प्रतियोगिता जीतने वाली टीम को नगद पुरूस्कार भी दिया जाता है।
महिलाओं को स्वालंबी बनाने दिया जा रहा प्रशिक्षण
शिक्षा एवं खेल के साथ ही डागा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को अपने पैर पर खड़े करने ,तथा उन्हें स्वालंबी बनाने लगातार कार्य किये जा रहे है। फाउंडेशन द्वारा अब तक 938 महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का प्रशि़क्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है। इनमें कई महिलाओं ने स्वयं का रोजगार भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही फाउंडेशन द्वारा घरों में कार्य करने वाली गरीब महिलाओं ,वं अन्य कामकाजी महिलाओं का प्रतिवर्ष सम्मेलन कर उन्हें सुहाग सामग्री के साथ ही अन्य सामग्री भी भेंट की जाती है। डागा फाउंडेशन द्वारा निस्वार्थ भाव से किये जा रहे इन सेवाभावी कार्यो से यह प्रत्येक जरूरतमंद के लिए आशा की किरण बन गया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023