बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर बैतूल गंज स्थित बीजासनी माता मंदिर में विशाल भंडारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ बहुत प्रेम व आदर के साथ मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा भंडारा प्रसाद परोसा गया। बीजासनी मंदिर बैतूल जिले में सामाजिक समरसता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है जहां छोटा हो या बड़ा, अमीर हो या गरीब सभी एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। दोपहर 12 बजे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई एवं भगवान को 11 किलो मिठाई का भोग भी लगाया गया। तत्पश्चात भंडारा प्रारंभ हुआ जो कि शाम तक चलता रहा। मंदिर समिति ने इस अवसर पर उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं को इस महोत्सव की बधाई व धन्यवाद प्रेषित किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023