बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने मंगलवार विधान सभा के दो दर्जन से अधिक ग्रामों में धुआंधार जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामों में नुक्कड़ सभा लेकर कांग्रेस के वचनों को ग्रामीणों के सामने रखते हुए कहा कि, कांग्रेस के शासन में गांवों की दशा ओर दिशा दोनो बदलने पर विशेष फोकस किया जाएगा। हर गांव को एक आदर्श गांव बनाये जाने के लिए कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है। शहरों और नगरों की तरह गांव में भी चमचमाती सड़के , नालियां, और शुद्ध पेयजल माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में दिया जाएगा ताकि ग्रामीण जन अपने आप को खुशहाल महसूस कर सकें। श्री डागा ने कहा कि , ग्रामीणों के विकास, उत्थान , और सम्मान के लिए नई कृषि उद्योग नीति तैयार की गई हैं । जिसके तहत कृषि को सीधे उद्योगों को जोड़ा जाएगा। जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा होने के साथ साथ किसान आर्थिक स्तर पर मजबूत होंगे। कृषि उत्पाद निर्यात परिषद का गठन किया जाएगा। साथ ही कृषि पर आधारित कई योजनाएं ऐसी प्रारम्भ की जाएगी जिसकी मदद से किसान अपनी उपज की सही कीमत वसूल कर सकेंगे। कांग्रेस की कोशिश है कि, ऐसे कृषक युवा जो नई तकनीक अपनाकर खेती कर रहे हैं ऐसे युवाओं को प्रोत्साहन स्वरूप किसान सुपर मार्केट एवं कृषि सेवा केंद्र विकसित कर व्यापार प्राम्भ कराया जाएगा।खेतिहर श्रमिकों का परिवार सहित 25 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। कांग्रेस का वचन है कि, सरकार बनने के बाद कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए जाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। गांवों के साथ ग्राम वासियों के जीवन स्तर में भी सुधार हो इसके लिए इस विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सहित आपके बेटे निलय विनोद डागा के हाथ मजबूत करना है। श्री डागा ने इसके लिए बुजुर्गों के पैर छूकर आर्शीवाद मांगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023