घोड़ाडोंगरी (हेडलाइन) /नवल वर्मा। विगत दिनों जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी की स्वीकृति एवं निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की गयी थी। इस शिकायत पर जिला प्रशासन ने चार सदस्यीय समिति को जांच सौपी थी।  इस सम्बन्ध में विधायक ब्रम्हा भलावी ने बताया कि इस शिकायत की प्रशासन व्दारा समिति बना कर विस्तृत बिन्दुवार जांच की गयी एवं पूरे 6 बिन्दु की शिकायत निराधार पायी एवं इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं आर्थिक भ्रष्टाचार होना नही पाया गया । इसकी जांच रिपोर्ट भी अगस्त माह में जांच समिति ने जिला प्रशासन कि सौप चुकी है। जिसमें शिकायत निराधार सिध्द हुई है ‌। परन्तु इस चुनाव के समय पूरे क्षेत्र में राहुल उइके को मिल रहे जन समर्थन से विरोधी पार्टी को हार दिखाई देने लगी है जिससे हताश हो कर कुछ विरोधी पार्टी के लोग भ्रामक एवं असत्य खबरे बिना किसी आधार पर छपवा कर सोशल मीडिया पर वायरल कर एक युवा आदिवासी कांग्रेस प्रत्याशी की छवि खराब करने का कुप्रयास रहे हैं जो अत्यंत ही घृणित एवं निंदनीय है साथ ही आदर्श आचार संहिता का उलंघन भी है ‌। पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और कांग्रेस की सरकार बन रही है । विरोधी पार्टी को इसका जवाब विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 17 नवम्बर को दे देंगे ।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023