(बैतूल) हेमंत ने गंज मार्केट में जनसंपर्क कर व्यापारियो से मांगा आशीर्वाद , - व्यवसायिक क्षेत्र के विकास के साथ सुरक्षा की करेगे व्यवस्था , - गंज मंडी काम्पलेक्स का निर्माण जल्द होगा पूरा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने 14 नवम्बर को बैतूल के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र गंज मार्केट में जनसंपर्क कर व्यापारियो, दुकानदारो, गुमठी संचालको से मुलाकात कर व्यवसायिक क्षेत्र के विकास के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दौरान बड़े व्यापारियो से लेकर दुकानदारो और गुमठी संचालको ने भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल का आरती उतारकर, तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर, ढोल ढमाको, आशिबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी भी शामिल हुए। जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने व्यापारियो से कहा कि आप लोग आशीर्वाद दे मैं व्यवसायिक क्षेत्र के चहुमुखी विकास के साथ यहा सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर नही छोडूंगा। उन्होने कहा कि व्यवसायिक क्षेत्र में सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। दुकानदारो और उपभोक्ताओ की सुविधा के लिए वाहनो की पार्किंग व्यवस्था के साथ ही लाईटिंग की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। साथ ही गंज क्षेत्र में आवागमन की भी चाकचौबंध व्यवस्था होगी। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने गंज मंडी काम्पलेक्स का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा भी दुकानदारो को दिया। उन्होने कहा कि भाजपा हर वर्ग के विकास और जन-जन के उत्थान के लिए काम कर रही है। बैतूल जिले के युवाओ को रोजगार दिलाने और जिले में समृद्धि लाने के लिए बडे़ उद्योगो की स्थापना भी करवाई जाएगी। जिससे जिले में व्यवसाय भी बढे़गा।
उन्होने व्यापारियो से कहा कि जब वे विधायक थे और जब वे विधायक नही थे तब भी आप लोगो के बीच आकर सबकी समस्याएं सुनते थे और उनका निराकरण भी करते थे। वे आपके परिवार के सदस्य है उन्हे आशीर्वाद दे। वे क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने के साथ ही सबके सुख-दुख की हमेशा की तरह चिंता करते रहेंगे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
- कांग्रेस के शासनकाल में रूक गया था मंडी काम्पलेक्स का निर्माण...
जनसंपर्क के दौरान गंज मंडी क्षेत्र के दुकानदारो से मिलकर श्री खण्डेलवाल ने कहा कि उन्होने गुमठीधारी और छोटे दुकानदारो को सर्वसुविधायुक्त शॉपिंग काम्पलेक्स की सौगात देने के लिए गंज मंडी क्षेत्र में काम्पलेक्स स्वीकृत करवाया था। जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था। लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही गंज मंडी काम्पलेक्स का निर्माण बंद हो गया। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने दुकानदारो से कहा कि आप लोगो की चिंता से भलीभांति वाकिफ हू मुझे आशीर्वाद दे जल्द से जल्द मंडी काम्पलेक्स का निर्माण पूर्ण करवाकर दुकानदारो को सर्वसुविधायुक्त पक्की दुकाने की सौगात दी जाएगी। उन्होने कहा कि बैतूल शहर के व्यवसाय में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर यहां हॉकरजोन की आवश्यकता है। जब मैं विधायक था तो हॉकरजोन एवं पार्किंग के लिए प्लान तैयार किया गया था। लेकिन बीते 5 सालो में उस पर कोई काम नही हुआ। मेरा प्रयास रहेगा कि बैतूल शहर में सर्वसुविधायुक्त हॉकरजोन एवं पार्किंग एरिया का निर्माण हो। जिससे छोटे दुकानदारो को सर्वसुविधायुक्त एवं व्यवस्थित मार्केट मिल सके। जनसंपर्क के दौरान सांसद डीडी उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, पार्षद विकास प्रधान सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं गंज क्षेत्र के व्यवसायी, दुकानदार शामिल थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023