बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा गांव गांव घर घर पहुंचकर ग्राम वासियों से आशीर्वाद ले रहे हैं। साथ ही किसान विरोधी भाजपा की कमियां भी किसानों और ग्राम वासियों को गिना रहे हैं। मंगलवार ग्राम हिवरखेड़ी, चौकी, दभेरी, गढ़ा, रोंढा , और परसोड़ा में उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को किसानों के साथ कि गयी वादा खिलाफी को लेकर जमकर कोसा। श्री डागा ने कहा कि भाजपा राज से अब किसान ओर ग्राम वासी बुरी तरह त्रस्त हो चुके है। आज किसानों को खाद बीज के लिए लंबी लाइनों में दिनभर खड़ा रहना पड़ता है। बदले में दी गयी खाद शुद्ध हो इसकी कोई ग्यारंटी नहीं रहती। किसानों को नकली और मिलावटी कीटनाशक दवाइयां महंगे दामों में थमा कर फसलों को खराब किये जाने की साजिशें तक रची जा रही हैं। पर भाजपा राज में में सिर्फ किसानों पर ही कार्यवाही की जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसानों के साथ धोखेबाजी करने वाले और मिलावट खोरो से पूरा हिसाब चुकता किया जाएगा। कांग्रेस ने अपने किसान भाइयों को वचन दिया है कि, खाद बीज और कीटनाशक दवाइयों में मिलावट करने और गुणवत्ताविहीन खाद बीज दवाइयां बेचने वाले काला बाजारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कांग्रेस का वचन है कि खाद बीज की उपलब्धता किसानों को आसानी के साथ कराई जा सके इसके लिए विस्तृत योजना बनाकर खाद बीज किसानों को आसानी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।श्री डागा ने किसानों की सबसे बड़ी परेशानी को भी खत्म किये जाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि, नीलगाय, बंदरों और जंगली सूअरों के आतंक से हमारे किसान मेहनत कश खेती से हाथ धो बैठते हैं। लाख कोशिशों के बावजूद किसान को फसल का मुआवजा नहीं मिल पाता है। कांग्रेस किसानों को वचन देती है कि, नीलगाय, बंदरों और जंगली सुअरों से फसल क्षति को रोकने के उपाय करेंगे तथा एरा प्रथा बन्द कराई जाएगी। जनसम्पर्क के दौरान श्री डागा को ग्रामीणों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023