बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । भाजपा द्वारा बार-बार विकास किए जाने का खोखला वादा किया जाता है। इसकी बानगी समय-समय पर देखने को मिलती है । आज ऐसा ही नजारा नजर आया। उक्त आरोप लगाते हुए बैतूल नगर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रशांत राजपूत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा ई तने वर्षों में विकास के नाम पर आम मतदाताओं को केवल ठगा है। जबकि भ्रष्टाचार और महिला अपराध के मामले में आज प्रदेश नंबर वन बन गया है। उन्होंने इस खोखले दावों की हकीकत बताते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल अपने गिने-चुने समर्थकों के साथ गंज में जनसंपर्क के लिए निकले थे, भाजपा प्रत्याशी के साथ ना तो कार्यकर्ताओं का जमावड़ा दिखाई दे रहा था और ना ही व्यापारी उन्हें समर्थन देते हुए नजर आए। श्री राजपूत ने कहा कि गंज स्थित सब्जी मंडी कांप्लेक्स भाजपा की ढुलमुल नीति के कारण अब तक अधर में अटका हुआ है । यहां पर सैकड़ो छोटे फुटकर व्यापारी अपना धंधा करके जैसे तैसे घर की रोजी-रोटी चलते हैं । लेकिन उन्हें भी दुकान से बेदखल करते हुए भाजपा ने मजबूर किया । जिससे अब उन्हें अस्थाई रूप से जैसे तैसे दुकान लगाकर अपना व्यापार करना पड़ रहा है । इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ना तो भाजपा सरकार ने इतने वर्षों में युवाओं की प्रतिभा की कोई कद्र की और ना ही महिलाओं की, एन चुनाव के मौके पर उन्हें लाडली बहनों की याद आई और उन्हें हजार रुपए का वादा करके फिर से सत्ता हथियाना चाहते हैं । जबकि पूर्व में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा 15 माह में ही विकास के कई उदाहरण प्रस्तुत किए गए थे। जिससे युवा बुजुर्ग सहित किसान और व्यापारियों को भी लाभ हुआ था । श्री राजपूत ने बैतूल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर से विधानसभा के मतदाताओं को कांग्रेस के हाथ मजबूत करने चाहिए तभी असल मायने में विकास जमीन पर दिखाई देगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023