(बैतूल) निलय विनोद डागा आज एक दर्जन से अधिक गांवों में नुक्कड सभा में होंगे शामिल
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस पार्टी के बैतूल विधानसभा से प्रत्याशी निलय विनोद डागा आज सुबह 9 बजे से बैतूल ग्रामीण ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों में नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे। इस दौरान वे जनता से आशिर्वाद भी प्राप्त करेंगे। पाढर सुबह 9 बजे, डोक्या सुबह 9.15 बजे,भयावाड़ी सुबह 9.45 बजे, पांगरा सुबह 9.30 बजे, टेमनी सुबह 10 बजे, कोसमी सुबह 10.30 बजे, खेड़ली सुबह 11 बजे, भैंसदेही सुबह 11,15 बजे, मलकापुर सुबह 11.30 बजे, किल्लौद सुबह 11.45 बजे केलापुर दोपहर 12 बजे ,बाजपुर दोपहर 12.30 बजे दोपहर1 बजे अमदर में मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। जनसंपर्क नहीं होगा केवल नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023