बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज दिन बुधवार को कांग्रेस प्रत्‍याशी निलय डागा के चाचाजी श्री पारस कुमार डागा (हम्‍मु सेठ) और बड़े भाई श्रेयांश डागा कोठीबाजार में जनसंपर्क करेंगें। कांग्रेस नेता रककु शर्मा एवं व्यापारी प्रतिनिधि ऊसभ गोठी ने बताया कि दोनो अपना जनसम्पर्क प्रात: 10:30 बजे डागा हाउस कमानी गेट से प्रारंभ करते हुए सोनी गली, मरही माता चौक, मरोठी ज्‍वेलर्स, लल्‍ली चौक, कांग्रेस कार्यालय गणेश चौक, लोहा पुल, दादाकुटी गेट, अग्रवाल डेयरी, मराठी मोहल्‍ला हनुमान मंदिर, रायल मार्केट, मिश्रा चौक, बजरंग अखाड़ा,, दुर्गा मंदिर, सीमेंट रोड से सीधे लल्‍ली चौक, एमजी कॉम्‍पलेक्‍स, पालिका विहार, बस स्‍टैण्‍ड होते हुए मुल्‍ला पेट्रोल पंप तक पहुंचकर आम जन से आशीर्वाद प्राप्‍त करेंगे्ं। कांग्रेस नेता रककु शर्मा एवं व्यापारी प्रतिनिधि ऊसभ गोठी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क में शामिल होने का आग्रह किया है।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 नवंबर 2023